Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में कल जमकर बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर 12 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इस भारी बारिश से जितिया करने वाली महिलाओं को राहत मिलेगी. कल शाम पांच बजे के बाद पारण है. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में कम हवा का दबाव क्षेत्र बन रहा है. इससे कारण बुधवार से राज्य के अधिकतर शहरों में बादल छाये रहने और हल्की से भारी बारिश की संभावना है.
बिहार के 12 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून का 17 सितंबर को पश्विमी राजस्थान व कच्छ से लौटने की संभावना थी, लेकिन इसमें छह दिन देर लगी है. ऐसे में बिहार में मानसून अपने मानक से दो से तीन देर से लौटेगी. पटना सहित आसपास इलाकों में दिन में तीखी धूप निकलने के कारण धूप से लोगों का बुरा हाल बना रहा. बिहार के सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, सुपौल, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, बांका, जमुई, मुंगेर, लखीसराय में कुछ जगहों पर मूसलाधार बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है.
10 दिनों तक सुहाना रहेगा मौसम
सीतामढ़ी जिला कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि जिले में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. अगले महीने दो-तीन अक्टूबर तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. इस बीच पांच से दस एमएम बारिश हो सकती है. 26 सितंबर को करीब 20 एमएम तक यानी मध्यम बारिश व 27 सितंबर को पांच से 10 एमएम बारिश हो सकती है. वैसे दो से तीन सितंबर तक जिले में मौसम खराब रहने की संभावना है. अतः आज से अगले 10 दिनों तक उमस व पसीने वाली गर्मी से राहत की उम्मीद है.