Kal ka Mausam 06 December 2024: बिहार में तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है. प्रदेश के नौ जिलों में कल 6 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार से सोमवार तक तेज पछुआ हवा चलेगी. जिसके कारण राज्य के 9 जिलों में ठंड बढ़ जाएगी. प्रदेश के कई भागों में पछुआ हवाओं से गलन पैदा होगी. क्योंकि पछुआ हवा अपने साथ काफी मात्रा में नमी ला रही है, जिससे लोगों को ठंड का अहसास होगा. हालांकि दिन में धूप होने के कारण ठंड का प्रभाव उतना महसूस नहीं होगा, लेकिन सूर्यास्त के बाद तापमान में अचानक काफी गिरावट होगी. जिससे लोगों को ठिठुरन और गलन वाली ठंड का सामना करना पड़ेगा.
बिहार के इन जिलों में बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, वैशाली, बेगुसराय और सारण जिले में देर रात एवं सुबह के समय तेज गति से पछुआ हवा चलने का पूर्वानुमान जारी किया है. कल शुक्रवार से अगले तीन दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 2-3 °C की गिरावट होने की संभावना है. वहीं प्रदेश के कई जिलों में 08-12°C के बीच न्यूनतम तापमान रहने का पूर्वानुमान है. दिसंबर महीने के दूसरे सप्ताह में जोरदार ठंड पड़ने वाली है, इस दौरान कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. हालांकि आने वाले दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान
बिहार में आज का सबसे कम तापमान वाला जिला पूर्वी चंपारण है. पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया प्रखंड में 10.5°C दर्ज किया गया है. वहीं न्यूनतम तापमान के मामले में दूसरे नंबर पर पश्चिम चंपारण जिला है. पश्चिम चंपारण का न्यूनतम तापमान 10.9°C दर्ज किया गया है. तीसरे नंबर पर सारण जिला है, जहां पर न्यूनतम तापमान 11.1°C रहा. आज 5 दिसंबर दिन गुरुवार को बिहार का सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.5°C पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया प्रखंड में दर्ज किया गया. इसके अलावा पटना का न्यूनतम तापमान 12.2°C, बक्सर का न्यूनतम तापमान 11.6°C, गोपालगंज का न्यूनतम तापमान 11.6°C, शिवहर का न्यूनतम तापमान 11.9°C, मुजफ्फरपुर का न्यूनतम तापमान 11.6°C, वैशाली का न्यूनतम तापमान 11.2°C, दरभंगा का न्यूनतम तापमान 11.6°C, समस्तीपुर का न्यूनतम तापमान 11.8°C, बेगूसराय का न्यूनतम तापमान 11.8°C, औरंगाबाद का न्यूनतम तापमान 11.8°C, गया का न्यूनतम तापमान 11.7°C, नवादा का न्यूनतम तापमान 11.3 दर्ज किया गया.
Also Read: Weather Forecast : अब यूपी में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, बिहार-झारखंड में होगी बारिश
पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान
बिहार में आज का सबसे अधिक तापमान वाला जिला रोहतास है. रोहतास प्रखंड में अधिकतम तापमान 31.5°C दर्ज किया गया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर मुंगेर जिला रहा. मुंगेर जिले का अधिकतम तापमान 30.5°C रहा. मौसम विभाग के अनुसार 08 से 09 दिसंबर के बीच में दक्षिण बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहने के कारण दिन के तापमान में 3°C से 4°C तक की गिरावट होने का पूर्वानुमान है. कल सुबह से देर रात तक राज्य के कई जिलों में तेज स्तर की पछुआ हवा चलने की संभावना है.