Kal Ka Mausam: अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र, कल से बिहार का पारा होगा धड़ाम

Kal Ka Mausam: दिन का तापमान अभी भी सामान्य से अधिक है, लेकिन कल से इसमें तेजी से गिरावट आने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक बिहार में दिन और रात में पारा सामान्य अथवा उससे कम दर्ज होना शुरू हो जाएगा.

By Ashish Jha | October 18, 2024 3:02 PM

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में ठंड ने दस्तक दे दी है. इस बदलाव के पीछे अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र और पश्चिमी विक्षोभ जिम्मेदार हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार के 17 जिलों में न्यूनतम तापमान में पहले ही गिरावट दर्ज की जा चुकी है. सुबह और शाम के समय ठंड का अहसास बढ़ गया है. ग्रामीण इलाकों में लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं. हालांकि, दिन का तापमान अभी भी सामान्य से अधिक है, लेकिन कल से इसमें तेजी से गिरावट आने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि सप्ताह के अंत तक बिहार में दिन और रात में पारा सामान्य अथवा उससे कम दर्ज होना शुरू हो जाएगा.

इन जिलों में हो सकती है बारिश

पटना मौसम केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, कटिहार, पूर्वी चंपारण, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, पूर्णिया और अररिया जैसे जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में कुछ स्थानों पर शुक्रवार की सुबह कोहरा भी छा सकता है. तापमान में गिरावट से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. हालांकि, नमी अभी भी बनी रहेगी. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे बदलते मौसम के लिए तैयार रहें. गर्म कपड़े साथ रखें.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

अरब सागर में बन कम वायु दाब के कारण सर्दी की आहट

मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर में बन कम वायु दाब क्षेत्र समेत बिहार में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्दी की आहट का अहसास अब प्रदेशवासियों को होने लगा है. हालांकि कई जिलों में अब भी दिन में पारा सामान्य से ज्यादा दर्ज हो रहा है. आगामी तीन दिन में कई जिलों में बारिश होने की आशंका को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

Next Article

Exit mobile version