21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: जाने से पहले जमकर बरसेगा मॉनसून, बिहार के 26 जिलों में बारिश का अलर्ट

Kal Ka Mausam: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 17 सितंबर से मॉनसून की विदाई शुरू हो जायेगी. उसके पहले बिहार में अच्छी बारिश होगी. फिलहाल आज बिहार के 26 जिलों में मध्यम वर्षा का आसार है. इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार का मौसम गुरुवार से बदलनेवाला है. बिहार में कमजोर पड़ा मॉनसून जाते जाते अपनी सक्रियता दिखाने जा रहा है. कल से पूरे बिहार में कहीं छिटपुट तो कहीं भारी वर्षा की बात कही जा रही है. मौसम विभाग ने कल यानी 12 सितंबर से बिहार के अनेक जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया. बिहार में भारी बारिश का सिलसिला अगले तीन-चार दिनों तक देखने को मिल सकता हैं. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि 17 सितंबर से मॉनसून की विदाई शुरू हो जायेगी. उसके पहले बिहार में अच्छी बारिश होगी. फिलहाल आज बिहार के 26 जिलों में मध्यम वर्षा का आसार है. इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट

आईएमडी के आंकड़ें बताते हैं कि पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, पटना, भोजपुर, बक्सर, अरवल, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया, नवादा, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय जिले के एक या दो जगहों में हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने का पूर्वानुमान है. शेष 12 जिलों में कहीं कहीं छिटपुट वर्षा हो सकती है. इन तमाम जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है और लोगों से ठनके को लेकर सावधानी बरतने की अपील की है.

Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम

अगले चार दिन अच्छी बारिश की उम्मीद

वैज्ञानिक एसके पटेल कहते हैं कि बंगाल की खाड़ी से उठने वाले मौसमी सिस्टम की वजह से मॉनसून टर्फ के रूट में भी बदलाव होने की संभावना है. इसके फल स्वरूप बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है. हालांकि कल 26 जिलों के एक या दो जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना है लेकिन 13 सितंबर से बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. जब मॉनसून एक्टिव होता है तो ठनका गिरने का खतरा भी बढ़ जाता है. इस वजह से आईएमडी द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें