Kal Ka Mausam: बिहार में ठंड से अभी राहत नहीं, शनिवार को इन जिलों में कोहरे का अलर्ट
Kal Ka Mausam: मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तापमान में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है, लेकिन अगले तीन दिन से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है.
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार एक जनवरी 2025 की सुबह से ही लोग ठंड से हलकान है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में एक जनवरी को पूरे दिन सूर्यदेव ने दर्शन ही नहीं दिए. दो जनवरी को दोपहर में थोड़ी देर के लिए वो मेहरबान हुए तो पारा थोड़ा चढ़ा, लेकिन शाम होते ही फिर से लोगों को आग का सहारा लेना पड़ गया. अब मौसम विभाग ने शनिवार के लिए कई जिलों में कोहरे का बड़ा अलर्ट जारी किया है.
न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव
पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया. शनिवार की सुबह मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान और गोपालगंज में एक या दो जगहों पर घने कोहरे / कुहासे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल तापमान में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है, लेकिन अगले तीन दिन से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इस दौरान राज्य में अलग-अलग हिस्सों के हिसाब से अधिकतम तापमान 14 से 20 डिग्री के बीच रह सकता है. न्यूनतम तापमान 06 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
बाहर निकलना मतलब ठंड से सीधा सामना
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगर शुक्रवार यानी कल की बात करें तो पटना का अधिकतम तापमान 16.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा, लेकिन तब भी कंपकंपी बढ़ी रही. गुरुवार को सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान पूर्णिया में रिकॉर्ड किया गया, वो भी 21.2 डिग्री सेल्सियस. आप समझ सकते हैं कि ठंड का क्या आलम है. वहीं अरवल, गया, बक्सर समेत कई जिले भी ठंड से ठिठुरते रहे. बाकी जिलों में भी तापमान 19 डिग्री सेल्सियस को छूने में हांफता नजर आया. हालांकि खेती बाड़ी के लिए पूस में एक बरसात और ऐसी ही ठंड की जरूरत भी होती है.
Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार के 14 जिलों में बारिश के आसार, शुक्रवार के लिए जारी हो गया टेंशन वाला अलर्ट