Kal Ka Mausam: बिहार लोग रहें सावधान, कल इन चार जिलों में होगी डूबो देनेवाली बारिश
Kal Ka Mausam: मौसम विभाग की माने तो बिहार के चार जिलों में डूबो देनेवाली भारी बारिश की चेतावनी है. वैसे मानसून की सक्रियता बने होने के कारण पटना सहित अधिकतर भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है.
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में बुधवार से मानसून एक बार फिर सक्रिय हो चुका है. कई इलाकों में बारिश हो रही है. मानसून कमजोर पड़ने के कारण लोग गर्मी से परेशान थे, उन्हें आज से कुछ दिनों के लिए राहत मिली है. कल यानी गुरुवार को भी बिहार में मूसलधार बारिश की उम्मीद है. मौसम विभाग की माने तो बिहार के चार जिलों में डूबो देनेवाली भारी बारिश की चेतावनी है. वैसे मानसून की सक्रियता बने होने के कारण पटना सहित अधिकतर भागों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ कुछ स्थानों पर छिटपुट वर्षा की संभावना है.
बिहार के इन 4 जिलों में भारी बारिश के आसार
बिहार में गुरुवार को चार जिले सीतामढ़ी, मधुबनी ,किशनगंज और पश्चिमी चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी है, जबकि किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में मेघ गर्जन व वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. बाकी बिहार के अलग-अलग भागों हल्की वर्षा होने से मौसम सामान्य होने के साथ तापमान में गिरावट की संभावना है. मौसम विज्ञानी एसके पटेल ने बताया कि बुधवार को मौसम में बदलाव आने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है.
Also Read: Bihar Land Survey : जमीन सर्वे के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे हो सकता है यह काम
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश के कुछ हिस्सों में वर्षा का प्रभाव देखने को मिल रहा है. राजस्थान, गुजरात, पंजाब व हरियाणा के कुछ हिस्सों से मानसून लौटने के संकेत है. बुधवार को पटना एवं आसपास इलाकों में कभी तीखी धूप से तो कफी बारिश से लोग परेशान रहे. बुधवार को राजधानी का अधिकतम तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस के साथ 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि 39.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी (पुपरी) में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.