16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam : आ गया बारिश वाला अलर्ट, नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसा रहेगा बिहार का मौसम

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग का कहना है कि नवरात्र में बारिश सामान्य से 30 से 40 फीसदी अधिक होने की उम्मीद है. तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. फिलहाल, मॉनसून कमजोर है और शुक्रवार को बिहार के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.

Kal Ka Mausam: पटना: बिहार में इस बार नवरात्र के दौरान किचकिच होना तय है. शुक्रवार को बारिश अधिक होगी, लेकिन तापमान भी बढ़ा रहेगा. मौसम विभाग का कहना है कि नवरात्र में बारिश सामान्य से 30 से 40 फीसदी अधिक होने की उम्मीद है. तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. फिलहाल, मॉनसून कमजोर है और शुक्रवार को बिहार के अधिकतर हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है. वैसे दक्षिण पूर्व के कुछ जिलों में मौसम साफ रहेगा.

गर्मी से भी लोग रहेंगे बेहाल

सम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को गर्मी भी अधिक पड़ेगी. आम तौर पर नवरात्र में तापमान 28 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है, लेकिन इस बार यह बढ़कर 29 से 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बारिश की बात करें तो इस साल नवरात्र में सामान्य से 30 से 40 प्रतिशत अधिक बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग की माने तो इस साल नवरात्र के दौरान भी कई जिलों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ सकती है.

दोपहर बाद हो सकती है बारिश

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, बिहार के आसपास फिलहाल कोई मौसमी सिस्टम सक्रिय नहीं है. उत्तर पूर्व असम के ऊपर एक चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है, लेकिन इसका असर बिहार पर नहीं पड़ेगा. इस वजह से मॉनसून कमजोर बना रहेगा, लेकिन अधितर जिलों में दोपहर बाद हल्की बारिश हो सकती है.

Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में 100 साल पुराने करीब 18 करोड़ रेवेन्यू रिकॉर्ड, अब तक इतने दस्तावेज हुए स्कैन

बिहार को कई जगहों पर बारिश

पटना स्थित मौसम कार्यालय के अनुसार, गुरुवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. तापमान की बात करें तो गुरुवार को बिहार के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया. राजधानी पटना का तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बिहार का सबसे अधिकतम तापमान मधुबनी में 33.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान किशनगंज में 30.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें