Kal Ka Mausam: बिहार में बारिश बनेगी आफत, शुक्रवार को इन 7 जिलों में भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट

Kal Ka Mausam: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके हिसाब से 28 सितंबर तक बिहार में जोरदार बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार से मॉनसून ने लौटना शुरू कर दिया है, लेकिन उससे पहले वो शायद बिहार को ठंडा करके ही जाएगा.

By Ashish Jha | September 26, 2024 3:08 PM
an image

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में ठंड का एहसास देने हथिया (हस्त) नक्षत्र का प्रवेश हो चुका हुआ. 27 सितंबर से हस्त नक्षत्र शुरू होगा, जिससे मूसलाधार बारिश की उम्मीद की जा रही है. ऐसे में शुक्रवार को मौसम को लेकर सावधान रहने की जरूरत है. एक बार फिर से बारिश मुसीबत बढ़ाने वाली है. बाढ़ग्रसत इलाकों में खासकर के लोगों को सचेत किया गया है. इन इलाकों में मूसलाधार बारिश लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है. मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए बिहार के 8 जिलों में तेज हवा के झोंके के साथ मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार ऐसा लगातार तीन दिनों तक चलेगा.

बिहार के 8 जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत बिहार के 8 जिलों पूर्वी व पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया व किशनगंज जिले में झोंके के साथ तेज हवा का प्रवाह व अति भारी वर्षा को लेकर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके कारण नदियों के जल स्तर में वृद्धि के आसार है. 27 सितंबर यानी कल के लिए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने वहीं पटना, गोपालगंज, सहरसा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, मधेपुरा, पूर्णिया, सिवान, सारण, बक्सर और भोजपुर के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

मॉनसून की विदाई के साथ शुरू हुआ ठंड का मौसम

बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में आसमान में छाए बादलों ने बरसना शुरू किया तो पूरा माहौल ही कूल-कूल हो गया है. हथिया नक्षत्र के जाने के बाद ठंड में बढ़ोतरी होगी. 27 सितंबर से हस्त नक्षत्र शुरू होगा, जिससे मूसलाधार बारिश की उम्मीद है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने जो पूर्वानुमान जारी किया है, उसके हिसाब से 28 सितंबर तक बिहार में जोरदार बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार से मॉनसून ने लौटना शुरू कर दिया है, लेकिन उससे पहले वो शायद बिहार को ठंडा करके ही जाएगा.

Exit mobile version