Kal Ka Mausam: पटना. हिमालय से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण बिहार में नए साल के पहले दिन ही पारा धड़ाम से गिरा है. पटना समेत पूरे बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. बिहारवासियों को दिन में भी ठंड का एहसास हो रहा. गुरुवार को भी हिमालय से आने वाली उत्तर-पछुआ हवाओं के कारण 15 जिलों के मौसम में यह बदलाव बना रहेगा. बिहार के अधिकतर शहरों में सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, तापमान में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहेंगे. भले ही कुछ देर के लिए सूरज दिखाई देगा, लेकिन उससे मौसम में गर्मी नहीं आयेगी. रात के तापमान में गिरावट के कारण ठंड महसूस होगी.
मौसम में अचानक बदलाव से गिरा पारा
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान अधिसंख्य भागों में हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. मौसम में आया यह बदलाव ठंड के मौसम के लिए सामान्य है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है. हालांकि ये तापमान रबी की फसल के लिए अमृत बन कर आया है. इस सीजन में पहली बार पटना के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. नौ जिलों में सासाराम, डेहरी औरंगाबाद, गया, किशनगंज के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
ऐसा रहा तापमान का पैटर्न
मौसम में बदलाव के कारण बुधवार को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. पटना सहित 30 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 18 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई. इस दौरान ज्यादातर शहरों में सुबह हल्का कोहरा रहा. वैसे बुधवार को बिहार के अलग-अलग शहरों में तापमान में काफी अंतर देखा गया. पूर्णिया में सबसे अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सहरसा जिले के अगवानपुर में सबसे कम तापमान 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी पटना में भी तापमान में बदलाव देखने को मिला.
Also Read: कोहरा और फुहाड़ से होगा नये साल का आगाज, बिहार में बदला-बदला सा होगा कल का मौसम