Kal Ka Mausam: बिहार में मध्यम धूप के बाद भी गिरेगा पारा, शुक्रवार को पछुआ बरपाएगी कहर

Kal Ka Mausam: बिहार में अगले तीन दिनों तक कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. यानी ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा.

By Ashish Jha | January 23, 2025 2:42 PM
an image

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस और गिर सकता है. साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे राज्य में कोहरे का असर देखने को मिलेगा. कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है. अगले दो-तीन दिनों तक कोहरा और पछुआ हवा का डबल अटैक बना रहेगा. 27 जनवरी को बारिश होने की भी आशंका है. ऐसे में लोगों के सतर्क रहने की जरूरत है.

अभी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा

पटना मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवा और घने कोहरे ने ठंड को और बढ़ा दिया है. शुक्रवार को भी लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग की माने तो अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. यानी ठंड का प्रकोप अभी जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. घने कोहरे के कारण दृश्यता कम रहेगी. इसलिए गाड़ी चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

कोहरे से अभी नहीं मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले तीन दिनों तक बिहार के सभी जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा. अगले 24 घंटों में कैमूर, रोहतास, गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद और अरवल जिलों में मध्यम हवा चलने की संभावना है. अगले तीन दिनों तक कई जिलों का न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, सारण, पूर्णिया, भागलपुर सहित कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है. 27 जनवरी को बारिश के भी आसार हैं.

Also Read : Bihar Weather: मौसम कर रहा खेला, बिहार के इन जिलों में ठंड अभी और कंपाएगी

Exit mobile version