Kal Ka Mausam: बिहार के मौसम में आनेवाला है ठिठुरन, कल इन जिलों में छायेगा कुहासा
Kal Ka Mausam: हवा के रुख में बदलाव और तापमान में गिरावट की संभावना के संकेत मिल रहे हैं. वैसे ठंड बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कल यानि गुरुवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी हुई होगी.
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार के पहाड़ी इलाकों में बादलों का मंडराना शुरू हो गया है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर अब पूरे बिहार पर दिखेगा. भले ही बिहार में मौसम फिलहाल शुष्क बना हुआ है, लेकिन धीरे-धीरे ठिठुरन महसूस होनेवाला है. हवा के रुख में बदलाव और तापमान में गिरावट की संभावना के संकेत मिल रहे हैं. वैसे ठंड बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है. कल यानि गुरुवार की सुबह कोहरे की चादर में लिपटी हुई होगी. बिहार के करीब एक दर्जन जिले में कोहरा छाने की बात कही जा रही है.
14 नवंबर से बड़े बदलाव की संभावना
बिहार में आने वाले दिनों में मौसम में और भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है. 14 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ आने का अनुमान है. इस विक्षोभ के कारण पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम का मिजाज बदल सकता है, जिससे बिहार के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट की संभावना है. यदि हवा की रफ्तार में वृद्धि होती है और पहाड़ों पर बर्फबारी होती है, तो इससे ठंड और ठिठुरन में तेजी आ सकती है.
13 नवंबर को कोहरा और तापमान
आज यानी 13 नवंबर की सुबह तराई वाले जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहे. अधिकतम तापमान 30°C से 32°C के बीच रहा है. वहीं, दक्षिण पूर्व, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य बिहार में न्यूनतम तापमान 20°C से 22°C के बीच रहा है, जबकि शेष जिलों में यह 18°C से 20°C के बीच रहा. 12 नवंबर को बिहार के 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 20°C से नीचे दर्ज किया गया. डेहरी में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.2°C रहा.
Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़