Kal Ka Mausam : सफेद चादर के बीच होगी कल दिन की शुरुआत, इन जिलों में छायेगा घना कोहरा

Kal Ka Mausam : पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल की माने तो सोमवार को बिहार के अधिकतर जिलों में सुबह के समय घना कुहासा देखने को मिलेगा.

By Ashish Jha | October 20, 2024 2:32 PM

Kal Ka Mausam : पटना. बिहार में गुलाबी ठंड धीरे-धीरे मारक हो रही है. हवा की गति मध्यम रहने से वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है. हल्की ठंड के बीच के कल की सुबह सफेद चादर जैसे घने कुहासे के साथ होगी. पटना के मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल की माने तो सोमवार को बिहार के अधिकतर जिलों में सुबह के समय घना कुहासा देखने को मिलेगा. खासतौर पर ग्रामीण और नदी किनारे के क्षेत्रों में इसका असर ज्यादा हो रहा है. पोस्ट मानसून के दौरान सर्दी-खांसी आम हो जाती है.

तापमान में नहीं होगा कोई बदलाव

एसके पटेल के अनुसार, उत्तरी अंडमान सागर में एक चक्रवातीय परिसंचरण बनने की संभावना है. इसके प्रभाव से मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है, जो उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. इसके कारण अगले तीन से चार दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. वायु की दिशा उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी रहेगी. तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं दिखेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

कुहासे से बचने की सलाह, सेहत पर भी देना होगा ध्यान

कुहासे का असर बिहार के ग्रामीण इलाकों में ज्यादा देखा जा रहा है, जहां सुबह के शुरुआती घंटों में दृश्यता कम हो रही है. इसका असर सड़क यातायात पर पड़ा है, जिससे वाहन चालकों को धीमी गति से चलना पड़ रहा है. रेलवे ट्रैक के किनारे बसे इलाकों में भी ट्रेनों की गति प्रभावित हो रही है. इस वजह से कई ट्रेनें लेट हो रही हैं. सेहत को लेकर भी सावधानी बरतने की सलाह दी गयी है, क्योंकि संक्रमण का खतरा बना रहता है. अस्पतालों में भी इस तरह के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, इसलिए स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version