बिहार में बादल भरा रहेगा कल का मौसम, कड़ाके की ठंड आयेगी अब अगले साल

Kal Ka Mausam: सोमवार को बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहने की आशंका जताई गई है. कहीं कहीं बूंदा बूंदी भी हो सकती है. 31 दिसम्बर तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है.

By Ashish Jha | December 29, 2024 2:55 PM

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में कल का मौसम बादल भरा रहेगा. बिहार में 30 दिसंबर को 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी जारी की है, लेकिन कड़ाके की ठंड अब इस साल नहीं होने जा रही है. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 31 दिसंबर तक तापमान में ज़्यादा बदलाव नहीं होगा. सोमवार को बादलों के कारण दिन में ठंडक और रात में गर्मी बढ़ सकती है.

इस साल अब ठंड नहीं

बिहार में इस साल ठंड का मौसम थोड़ा अलग है. साल खत्म होने वाला है, लेकिन अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है. दिन में तेज धूप खिल रही है. कड़ाके की ठंड कब पड़ेगी, यह अभी तक साफ नहीं है. मौसम विभाग,पटना को उम्मीद है कि जनवरी के पहले सप्ताह में बिहार में कड़ाके की ठंड का एहसास हो सकता है. फिलहाल मौसम विभाग ने सोमवार को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है.

एक जनवरी से गिरेगा पारा

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले दो दिनों यानी 31 जनवरी तक तापमान में बदलाव का कोई पूर्वानुमान नहीं है, लेकिन उसके बाद के दो दिन में पारा गिर सकता है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र से जारी अपडेट के अनुसार एक जनवरी 2025 से तापमान में गिरावट होने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम के बदलाव पर ध्यान दें और सावधानी बरतें.

Also Read: बिहार में तेज हवाओं संग आ रही हाड़ कंपानेवाली ठंड, कोहरे से भरा रहेगा पटना में कल का मौसम

Next Article

Exit mobile version