Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी, जानें कल से प्रदेश के इन जिलों में बढ़ेगी ठंड

Bihar Weather News: बिहार में 28 नवंबर दिन गुरुवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के मौसम में बदलाव के आसार हैं. वहीं शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश में तेज पछुआ हवा के साथ न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट होने की संभावना है, जिसके कारण ठंड में और वृद्धि होगी.

By Radheshyam Kushwaha | November 27, 2024 8:12 PM
an image

Kal Ka Mausam: बिहार में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. प्रदेश में धीरे-धीरे सर्द हवाओं कि आहट का सिलसिला जारी है. अगले सप्ताह से राज्य के कई जिलों में जोरदार ठंड की दस्तक होने वाली है. बिहार में 28 नवंबर की सुबह के समय में कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं, दक्षिण बिहार के कई जिलों में सर्द हवाएं चलेंगी. जिससे प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 26°C से 28°C के बीच और न्यूनतम तापमान 11°C से 17°C तक जाने की संभावना है.

प्रदेश में बढ़ेगी ठंड

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बनने से प्रदेश के मौसम में बदलाव आएगा. अगले 24 घंटों के दौरान पटना सहित अधिसंख्य भागों में सुबह के समय धुंध व उत्तरी भागों में घना कोहरे का प्रभाव रहेगा. गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय धुंध व दिन में धूप निकलने से मौसम सामान्य बना रहा. शाम होते ही मंद पछुआ हवाओं के कारण लोगों को ठंडक का अहसास होगा. वहीं 30 नवंबर से शुष्क पछुआ हवाओं के असर के कारण दिन और रात के तापमान में तेजी से कमी आएगी.

Also Read: Kal Ka Mausam: IMD का ताजा अपडेट- घने कोहरे की आगोश में चले जाएंगे 10 राज्य

बिहार के जिलेवार मौसम अपडेट

Kal ka mausam: बिहार में मौसम बिगड़ने का अलर्ट जारी, जानें कल से प्रदेश के इन जिलों में बढ़ेगी ठंड 2

बिहार मौसम सेवा केंद्र ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि अगले तीन दिनों तक राज्य के मौसम की स्थिति में ज्यादा कुछ परिवर्तन होने की सभावना नहीं है. प्रदेश के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, सीवान, सारण, पटना, दरभंगा, बक्सर, गया, कैमूर, भागलपुर, जहानाबाद, मधेपुरा, समस्तीपुर, एवं शेखपुरा जिलों के भागों में हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने का अनुमान है. वहीं प्रदेश के अन्य हिस्सों में धुंधला आसमान रहने की स्थिति जारी रहने की संभावना है.

Exit mobile version