Kal Ka Mausam: बिहार के इन 12 जिलों में कल कोहरे के साथ मौसम होगा खराब, IMD ने जारी किया अलर्ट
Kal Ka Mausam: बिहार में कल का मौसम कैसा रहेगा. क्या आपके शहर में कल धूप खिली रहेगी या कोहरे का प्रभाव देखने को मिलेगा. आइए जानते है कल का मौसम अपडेट...
Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम तेजी से बदल रहा है, जिससे सुबह और रात में ठंड बढ़ गयी है. कोहरे के साथ ठंडी हवाओं का असर दिन में भी महसूस किया जा रहा है. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं शाम ढलते ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट शुरू हो जा रही है. सोमवार की सुबह में राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश भागों में कोहरे का प्रभाव देखा जाएगा. आइए जानते है पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बिहार का मौसम कल कैसा रहने वाला है…
बिहार के इन 12 जिलों में घना कोहरा का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने दो दिनों के भीतर राज्य में ठंड बढ़ने और कोहरे की स्थिति और गंभीर होने का अलर्ट जारी किया है. राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान 9.14°C के बीच रहने की संभावना है. अगले 24 घंटे में बक्सर, रोहतास, गया, पटना, नालंदा, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, भागलपुर, भोजपुर, गोपालगंज और वैशाली जिलों के भागों में सुबह के दौरान घना कोहरा छाए रहने का पूर्वानुमान है. कल सोमवार की सुबह और शाम में पटना सहित प्रदेश के कई जिलों में धुंध का प्रभाव रहेगा, जबकि तराई वाले इलाकों में घना कोहरा का प्रभाव बना रहेगा. सोमवार की सुबह और शाम राजधानी की सड़के कुहासे के आवरण में लिपटी नजर आएंगी. वहीं उत्तरी भागों के तराई वाले इलाकों में घने कोहरे का पूर्वानुमान है.
बिहार में पिछले 24 घंटों में दर्ज अधिकतम तापमान
अररिया 31.6, अरवल 28.8, औरंगाबाद 28.2, बांका 31.0, बेगूसराय 31.6, भागलपुर 29.9, भोजपुर 28.7, बक्सर 28.2, दरभंगा 30.2, पूर्वी चम्पारण 31.3, गया 28.8, गोपालगंज 28.5, जमुई 30.0, जहानाबाद 28.5, कैमूर 28.0, कटिहार 30.4, खगड़िया 30.5, किशनगंज 30.7, लखीसराय 29.2, मधेपुरा 31.3, मधुबनी 29.6, मुंगेर 31.7, मुजफ्फरपुर 31.6, नालन्दा 29.5, नवादा 32.1, पटना 30.5, पूर्णिया 32.4, रोहतास 30.1, सहरसा 28.9, समस्तीपुर 29.1, सारण 29.1, शेखपुरा 30.1, शिवहर 28.5, सीतामढ़ी 29.8, सिवान 29.4, सुपौल 29.5, वैशाली 29.6, पश्चिम चम्पारण-30.1
Also Read: Bihar Weather: 14 जिलों में कोहरे का अलर्ट, जानें बिहार में कितना दिखेगा फेंगल तूफान का असर
बिहार में पिछले 24 घंटों में दर्ज न्यूनतम तापमान
अररिया 11.4, अरवल 12.5, औरंगाबाद 12.1, बांका 11.7, बेगूसराय 12.0, भागलपुर 12.6, भोजपुर 12.6, बक्सर 11.3, दरभंगा 11.8, पूर्वी चम्पारण 10.4, गया 11.6, गोपालगंज 11.6, जमुई 12.0, जहानाबाद 12.1, कैमूर 12.6, कटिहार 12.2, खगड़िया 13.2, किशनगंज 12.8, लखीसराय 12.2, मधेपुरा 12.3, मधुबनी 12.1, मुंगेर 12.4, मुजफ्फरपुर 11.5, नालन्दा 11.5, नवादा 11.8, पटना 12.3, पूर्णिया 12.3, रोहतास 11.6, सहरसा 12.4, समस्तीपुर 11.9, सारण 11.0, शेखपुरा 12.4, शिवहर 12.0, सीतामढ़ी 12.6, सिवान 11.5, सुपौल 12.0, वैशाली 11.0, पश्चिम चम्पारण 10.4