23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam: पूर्णिया समेत पांच जिलों में मौसम ने बदला गियर, कल इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

Kal Ka Mausam: राजधानी पटना में न्यूनतम पारा गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. मौसम में आये इस बदलाव के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में शनिवार को घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है.

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में मौसम ने पूर्णिया समेत पांच जिलों में अपना गियर बदल दिया है. पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया, भागलपुर जिलों में तापमान में गिरावट आई है. बाकी जिलों में भी सुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होने लगा है. राजधानी पटना में न्यूनतम पारा गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया है. मौसम में आये इस बदलाव के कारण लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. मौसम विभाग ने उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में शनिवार को घना कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है.

धुंध की चादर में लिपटी हुई मिलेगी सुबह

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 17 नवंबर तक पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सीतामढ़ी और शिवहर जिले में मध्यम से घना स्तर का कोहरा (कुहासा) छाए रहने की आशंका है. वाहन चालकों से गाड़ी चलाते समय सावधानी बरतने की अपील की गई है. राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में भी सुबह के समय धुंध की हल्की चादर दिखेगी. आनेवाले दिनों में कोहरे के और घने होने की आशंका है.

और गहरा होगा कोहरे का असर

मौसम वैज्ञानिक डॉ. अब्दुल सत्तार ने बताया कि सुबह और शाम में सापेक्षिक आर्द्रता की मात्रा शत-प्रतिशत रहने के कारण कोहरा का असर गहराने लगा है. सुबह में काफी देर तक धुंध रह रही है. मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में अगले दो-तीन दिन बाद तापमान गिरने से रातें और अधिक सर्द होने का अनुमान है. वहीं पूर्वी बिहार के भागलपुर शहर में भी रात का पारा गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ चुका है. वैसे मौसम विभाग के अनुसार यहां अभी मौसम का शुष्क दौर जारी रहेगा.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें