Kal Ka Mausam: पटना. बिहार के मौसम में काफ़ी बदलाव दिख रहा है. कभी तापमान में कमी हो रही है, तो कभी बढ़ोतरी. तापमान में यह उतार-चढाव गुरुवार को भी देखने को मिलेगा. कुछ जिलों में बारिश की भी संभावना नजर आ रही है. कल यानि 17 अक्टूबर को बिहार के 12 जिलों में बारिश वाले बादल मंडरा सकते हैं और कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. अन्य सभी जिलों का मौसम शुष्क बना रहेगा. आंशिक बादल दिख सकते हैं लेकिन बारिश नहीं होगी. शाम से लेकर अगली सुबह तक हल्की ठंड महसूस की जा सकती है.
बिहार के 12 जिलों में बारिश के आसार
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार बिहार में तीन से चार दिनों तक उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह बना रहेगा. गुरुवार को पटना सहित आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने के साथ उत्तर पूर्व भागों के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार व दक्षिण पूर्व भागों के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया में हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है. हालांकि यह संभावना बेहद कम है. शेष सभी जिलों का मौसा शुष्क बना रहेगा.
बारिश की वजह से तेजी से गिरेगा तापमान
बारिश की वजह से तापमान तेजी से गिरेगा. लोगों को सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनकर रहना होगा. हालांकि, ग्रामीण क्षेत्र में अभी ही सिहरन महसूस हो रही है. फिलहाल रात में हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. वैज्ञानिक एसके पटेल के अनुसार वायुमंडलीय दवाब अब अपने उच्च स्तर पर धीरे धीरे बढ़ रहा है. हल्की हवा और कम तापमान के कारण प्रदूषक जमीन के निकट आ जाते हैं. इस वजह से हवा की क्वालिटी खराब होने लगती है. बिहार में फिलहाल उत्तर पश्चिमी हवा बह रही है. इस वजह से मौसमी सिस्टम में लगातार बदलाव देख जा रहा है.