Kal Ka Mausam: पटना. पटना में मंगलवार की सुबह धुंध रहेगी. पूरे बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. बिहार के 13 जिलों में सुबह के समय कोहरे का प्रभाव रहेगा. छठ को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से दी गयी सूचना के अनुसार खराना के दिन पूर्णिया, पूर्वी पश्चिम चंपारण, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, शिवहर, वैशाली, सीतामढ़ी, किशनगंज, सिवान व लखीसराय में सुबह हल्का कोहरा रहेगा. दिन के मौसम में गर्मी रहेगी. तापमान में विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है.
अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम पुरवा हवा के प्रभाव से पटना सहित शेष जिलों में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. आठ व नौ नवंबर तक उत्तरी भागों के कुछ जिलों में घने बादल छाए रहने का पूर्वानुमान है. पटना सहित 18 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. पटना का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस व 33.7 डिग्री सेल्सियस के साथ गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि पटना सहित 17 जिलों के न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई.
चानन में छाया साल का पहला कोहरा
लखीसराय के चानन प्रखंड क्षेत्र में इस साल का पहला कोहरा सोमवार के अल सुबह से नौ बजे तक देखने को मिला. इस वजह से मौसम ठंडा हो गया. लोग इस कुहासे के बीच ठंडी-ठंडी हवा और शीतलहर का आनंद ले रहे थे. घने कोहरे से पेड़ पौधा नजर नहीं आ रहा था. दौड़ती हुई ट्रेन काफी नजदीक आने पर नजर आ रही थी. घने कोहरे से पेड़ पौधा पहाड़ी इलाका की तरह नजर आ रहा था. दूर से तो पेड़ भी नजर नहीं आ रहा था. 100 मीटर के अंतराल में ही सब कुछ कोहरे में विलीन हो गया. सड़क पर चालकों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब
कोहरे से किसान को फायदा
कोहरा छाने से खेत की मिट्टी में नमी बढ़ जाती है. इस वजह से बीज का अंकुरण भी आसानी से धरती से बाहर निकल जाता है. इसलिए किसान इस तरह के मौसम को लेकर काफी खुश हैं. बताया कि किसान आलू लगा रहे हैं, फिर गेहूं की बोआई कर रहे हैं. सब्जी भी लगा रहे हैं, तो ऐसे में किसान चाहते हैं कि ठंड गिरे और कोहरा अच्छा जाए, ताकि फसल अच्छी हो. किसानों ने कहा की इस कुहासा से किसानों को अधिक फायदा है. जिस खेत की मिट्टी में नमी नहीं है और नमी आ जाएगी तो उन्हें पानी नहीं डालना पड़ेगा. इसको लेकर किसान काफी खुश हैं.