Kal Ka Mausam: बिहार में पछुआ हवा बढ़ायेगी मुश्किलें, गुरुवार को मौसम दे सकता है टेंशन

Kal Ka Mausam: बिहार के न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. जिससे रात ज्यादा सर्दिली होगी. कोहरा का असर रहेगा. धीमी गति की पछुवा चलेगी. तेज धूप निकलेगी. जिससे दिन में ठंड का असर नहीं रहेगा. हल्का बादल आता-जाता रहेगा.

By Ashish Jha | January 15, 2025 2:24 PM

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में पछुआ हवा मुश्किलें बढ़ायेगी. गुरुवार को मौसम टेंशन दे सकता है. पटना समेत जिलों के मौसम में अचानक बदलाव आने से इसका असर तापमान पर भी पड़ा है. पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण सर्द पछुआ हवा के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से आठ डिग्री का अंतर बना हुआ है. तापमान में अंतर होने के कारण गुरुवार को भी लोगों को दिन में कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी. पटना सहित नौ शहरों के तापमान में कम अंतर दर्ज किया गया.

अगले 48 घंटे में बिगड़ सकता है बिहार का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण घना कोहरे के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है. घना कोहरा से यातायात व्यवस्था भी प्रभावित होगी. लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है. बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में गलन भरी ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है. लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए हैं. पछुआ हवा के कारण निरंतर तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड से ज्यादा परेशानी दैनिक कार्य करने वाले लोगों को हुई. ठंड से बचाव के लिए लोगों को विभिन्न जगह अलाव तापते देखा गया.

घने कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें

गुरुवार की अल सुबह से ही घने कोहरे के कारण सड़कों पर अंधेरा पसरा रहेगा. घने कोहरे के कारण रेल और हवाई सेवा प्रभावित हो सकती है. पूरे दिन धूप दिखाई नहीं देने से दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है. वहीं घर में महिला, वृद्ध व बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है. फिलहाल एक-दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है. बिहार कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के मुताबिक बर्फबारी से भागलपुर और आसपास के क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. जिससे रात ज्यादा सर्दिली होगी. कोहरा का असर रहेगा. धीमी गति की पछुवा चलेगी. तेज धूप निकलेगी. जिससे दिन में ठंड का असर नहीं रहेगा. हल्का बादल आता-जाता रहेगा.

Also Read : Bihar Weather: तेज पछुआ हवा ने बदला बिहार का मौसम, मकर संक्रांति पर बढ़ी ठिठुरन

Next Article

Exit mobile version