Kal Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ बिगाड़ेगा बिहार का मौसम, कल से दिखेगा ठंड का तेवर

Kal Ka Mausam: शुक्रवार से बिहार में ठंड बढ़ने वाली है. आज बिहार के कई इलाकों में सुबह से ही कोहरे की चादर बिछी रही. डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जररूत है.

By Ashish Jha | November 14, 2024 3:01 PM

Kal Ka Mausam: पटना. अभी बिहार में मौसम शुष्क है, लेकिन जल्द ही ठंड बढ़ेगी. पश्चिमी विक्षोभ गुरुवार को कमजोर हुआ है. पहाड़ी इलाकों में बादल छा रहे हैं. हवा का रुख बदल रहा है. इसका असर कल से बिहार में दिखेगा. इस कारण तापमान गिरने वाला है. शुक्रवार से बिहार में ठंड बढ़ने वाली है. आज बिहार के कई इलाकों में सुबह से ही कोहरे की चादर बिछी रही. डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम में लोगों को थोड़ा सावधान रहने की जररूत है. खासकर बुजुर्ग और बच्चों पर विशेष ध्यान रखना होगा.

एक नया पश्चिमी विक्षोभ का इंतजार

मौसम विभाग की माने तो 14 नवंबर से एक नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे पहाड़ी और मैदानी इलाकों में मौसम बदलेगा. इससे बिहार के न्यूनतम तापमान में बड़ी गिरावट आएगी. अगर हवा तेज हुई और पहाड़ों पर बर्फबारी हुई, तो बिहार में और ठंड और बढ़ेगी. इस कारण प्रदेश के कई इलाकों में छिठुरन वाली ठंड भी आ सकती है. शुरुआत में ही ठंड लगने की सबसे अधिक संभावना होती है. ऐसे में संभव हो तो सुबह शाम गर्म कपड़े का प्रयोग करें.

कई जिलों में छाया रहेगा कोहरा

14 नवंबर को तराई वाले जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. शुक्रवार को भी बिहार के उत्तर पूर्व जिलों में कोहरे की चादर दिखेगी. बिहार का अधिकतम तापमान 30 डिग्री से 32 डिग्री के बीच रहा. वहीं दक्षिण पूर्व, उत्तर पूर्व और उत्तर मध्य बिहार में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से 22 डिग्री के बीच रहा, जबकि बाकी जिलों में यह 18 डिग्री से 20 डिग्री के बीच रहा. वहीं अगर 13 नवंबर की बात करें तो बिहार के 15 जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया था.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

Next Article

Exit mobile version