मोकामा. मोकामा नगर परिषद में परशुराम जयंती राजकीय महोत्सव के अवसर पर गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए. इससे पहले तपस्वी घाट पर पुरोहितों ने गंगा पूजन संपन्न कराया. 2100 महिला श्रद्धालुओं ने जलभरी की. जलभरी के बाद ग्रामीणों ने ढोल-बाजा, हाथी-घोड़े के साथ यात्रा निकाली. यात्रा में शामिल भगवान परशुराम, माता दुर्गा और हनुमान के वेश में कलाकार आकर्षण का केंद्र बने रहे. मौके पर भक्ति गीतों के साथ पारंपरिक नृत्य ने यात्रा में चार चांद लगा दिया. यात्रा का समापन परशुराम मंदिर स्थित समारोह स्थल पर हुआ. अक्षय तृतीया के पावन मौके पर यज्ञ शाला में कलश स्थापना के साथ अग्नि प्रज्जवलित की जायेगी. वहीं राजकीय समारोह शुरू होगा. इसको लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है. परशुराम मंदिर को फूलों से सजाया गया है. रोशनी छांव पेयजल आदि की व्यवस्था सरकारी खर्च पर की गयी है. मोकामा में परशुराम जयंती पर महायज्ञ की परंपरा वर्षों से चली आ रही है. इस पावन मौके पर ब्रम्हर्षी समाज के लोग शामिल होकर मंगल जीवन की कामना करते हैं. हाल में राज्य सरकार ने इस आयोजन को राजकीय महोत्सव का दर्जा दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है