Kameshwar Chaupal: पटना में कामेश्वर चौपाल को अंतिम विदाई देने की तैयारी, 2 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगा पार्थिव शरीर

Kameshwar Chaupal: राम मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थायी सदस्य कामेश्वर चौपाल का निधन हो गया है. उनका पार्थिव शरीर दोपहर 2 बजे तक पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा, जिसके बाद भाजपा प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

By Anand Shekhar | February 7, 2025 12:45 PM
an image

Kameshwar Chaupal: राम मंदिर आंदोलन के अहम स्तंभ और राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थायी सदस्य कामेश्वर चौपाल का दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने ही अयोध्या में राम मंदिर की पहली ईंट रखी थी. उन्हें पहले कारसेवक का दर्जा भी दिया गया था. उनके निधन की खबर से देश के राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. कामेश्वर चौपाल का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर दो बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेगा. इसके बाद बेउर जेल के पास उनके निजी आवास, फिर विधान परिषद और अंत में भाजपा प्रदेश कार्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा.

राम मंदिर में रखी थी पहली ईंट

कामेश्वर चौपाल ने 9 नवंबर 1989 को राम मंदिर की पहली ईंट रखकर इतिहास रच दिया था. वो विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं दक्षिण बिहार के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में भी कार्यरत रहे . वे बिहार विधान परिषद के सदस्य भी थे. बिहार भाजपा ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि उन्होंने अपना जीवन धार्मिक और सामाजिक कार्यों के लिए समर्पित कर दिया.

स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे

कामेश्वर चौपाल का इलाज दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में चल रहा था, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. किडनी ट्रांसप्लांट के बाद संक्रमण के कारण उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी. डॉक्टरों ने हाल ही में स्थिति को गंभीर बताते हुए हाथ खड़े कर दिए थे.

बिहार भाजपा ने जताया दुख

प्रदेश भाजपा मीडिया सह प्रभारी प्रभात मालाकार ने कहा कि कामेश्वर चौपाल का निधन न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक क्षेत्र के लिए भी अपूरणीय क्षति है. उनका जीवन सादगी और समर्पण का प्रतीक था. मूल रूप से बिहार के सुपौल जिले के निवासी चौपाल जी अपनी सादगी और धार्मिक समर्पण के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से समाज में एक गहरा शून्य पैदा हो गया है.

Also Read : Bihar Jamin Jamabandi: गलत जमाबंदियों की जांच नहीं कर पाएंगे DCLR, अब इन्हें मिली जिम्मेदारी

डिप्टी सीएम ने जताया शोक

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दुख जताते हुए कहा, ‘ राम जन्मभूमि ट्रस्ट के स्थाई सदस्य, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष, रामजन्म भूमि में प्रथम ईंट रख कर आधारशिला रखने वाले बड़े भाई कामेश्वर चौपाल के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं उनके चाहने वालों को संबल प्रदान करें.’

Also Read : कामेश्वर चौपाल के निधन पर CM नीतीश ने जताया दुख, रामभक्तों में भी शोक की लहर

Exit mobile version