देव दीपावली : 25 हजार दीपों से जगमग हुआ कंगन घाट

Patna News : गंगा सेवा दल समन्वय समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली व गुरु नानक जयंती पर कंगन घाट पर आयोजित कार्यक्रम में 25 हजार दीपों से तट को जगमग किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 12:48 AM
an image

पटना सिटी. गंगा सेवा दल समन्वय समिति की ओर से कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली व गुरु नानक जयंती पर कंगन घाट पर आयोजित कार्यक्रम में 25 हजार दीपों से तट को जगमग किया गया. इस दौरान गंगा की आरती भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा व किरण ऑटो मोबाइल के निदेशक नितिन कुमार रिंकु ने उतारी. अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ राजीव गंगोल व संचालन महासचिव राजेश शुक्ला टिल्लू ने की. आयोजन में सुजीत कसेरा. आयोजन में डॉ संजय झा, महापौर सीता साहू, उप महापौर रेशमी चंद्रवंशी, डीएसपी डॉ गौरव कुमार, मृत्युंजय तिवारी, पार्षद कांति देवी, पूर्व पार्षद मनोज यादव, डॉ बबली मेहता, ईश्वर अग्रवाल, अनंत अरोड़ा, गोविंद कानोडिया, राकेश कुमार, इंद्रजीत सिंह, अभय कुमार अतुल, अभिषेक पैट्रिक, पूजा एन शर्मा, भूषण खत्री, नरेश गुप्ता, अशोक मेहता, धीरज सहगल, अरुण मिश्र, उत्तम गुप्ता, अविनाश कुमार आदि शामिल हुए. खाजेकलां घाट पर मां गंगा सेवा समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा की अध्यक्षता व सचिव संजीव आर्यन के संचालन में देव दीपावली मनी. लल्लू बाबू का कूंचा, कवि चूड़ामणि पथ स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 501 दीप रोहतगी समाज की महिलाओं ने जलाया. आयोजन में डॉ अर्चना रोहतगी, डॉ सरिता रोहतगी, मालिनी रोहतगी, शालिनी रोहतगी, शीला रोहतगी, रेखा रोहतगी, सारिका रोहतगी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version