10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

“भीख में आज़ादी” वाले बयान पर पर भड़के यूजर, कहा- पैसों के लिए चड्ढी पहनने वाली कंगना आजादी पर सवाल उठा रही

अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत 2014 में आजाद हुआ वाले बयान पर सियासी बवाल तेज हो गया है. इधर, सोशल मीडिया पर कंगना के चड्ढी पहने फोटो शेयर कर यूजर उससे पद्मश्री वापस करने की मांग कर रहे हैं.

पटना. अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत 2014 में आजाद हुआ वाले बयान पर सियासी बवाल तेज हो गया है. इधर, सोशल मीडिया पर कंगना के चड्ढी पहने फोटो सेयर कर यूजर उससे पद्मश्री वापस करने की मांग कर रहे हैं.

Undefined
"भीख में आज़ादी" वाले बयान पर पर भड़के यूजर, कहा- पैसों के लिए चड्ढी पहनने वाली कंगना आजादी पर सवाल उठा रही 5

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने इस मामले में कंगना रनौत से पहले ही पद्मश्री वापस लेने और तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है. लालू प्रसाद की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्य ने तीखा हमला किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है फर्जी झांसी की रानी देशद्रोही लगती है, तू सत्ता की दासी है.

देश को आजादी मिलने के अभिनेत्री कंगना रनोट के बयान पर अब लालू की बेटी डॉ. रोहिणी आचार्या ने बिना किसी के नाम लिए तंज कसते हुए दनादन कई ट्वीट किए हैं. डॉ. रोहिणी आचार्या ने अपने ट्वीट में कंगना रनोट पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि ‘शहीदों की जान जिसे भीख लगती है फर्जी झांसी की रानी तू देशद्रोही लगती है ‘

Undefined
"भीख में आज़ादी" वाले बयान पर पर भड़के यूजर, कहा- पैसों के लिए चड्ढी पहनने वाली कंगना आजादी पर सवाल उठा रही 6

कंगना के बयान पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने तीन ट्वीट कर लिखा, “निंदनीय और पूरे देश को चौंकाने वाला. सुश्री कंगना रनौत का बयान महात्मा गांधी, पंडित नेहरू और सरदार पटेल जैसे साहसी स्वतंत्रता सेनानियों और सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद और कई अन्य क्रांतिकारियों के बलिदान का अपमान करता है”. “माननीय @rashtrapatibhvn को सुश्री रनौत को दिया गया पद्म पुरस्कार तुरंत वापस लेना चाहिए.

Undefined
"भीख में आज़ादी" वाले बयान पर पर भड़के यूजर, कहा- पैसों के लिए चड्ढी पहनने वाली कंगना आजादी पर सवाल उठा रही 7

कंगना रनौत के बयान पर सोशल मीडिया पर यूजर काफी आक्रोशित हैं. वे उनके अश्लील फोटो शेयर कर पद्मश्री वापस लेने और तुरंत गिरफ्तार करने की मांग

Undefined
"भीख में आज़ादी" वाले बयान पर पर भड़के यूजर, कहा- पैसों के लिए चड्ढी पहनने वाली कंगना आजादी पर सवाल उठा रही 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें