Kanhaiya kumar: बिहार से आने वाले कन्हैया कुमार इन दिनों महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पूरी ताकत लगा के कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने नागपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस पर निशाना साधा. कन्हैया कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “इस देश का नागरिक होने के चलते लोकतंत्र को बचाना, संविधान को बचाना हमारा धर्म है. अगर यह धर्म युद्ध है और धर्म को बचाने का सवाल है, जो भी नेता धर्म बचाने का भाषण दे, उससे आप सवाल पूछिए कि धर्म बचाने की इस लड़ाई में आपका बेटा-बेटी भी हमारे साथ चलेगा ना? ऐसा तो नहीं होगा कि धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी है और ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज में पढ़ाई की जिम्मेदारी आपके बच्चों की है. अगर धर्म बचाना है तो सब मिलकर के बचाएंगे. ऐसा तो नहीं होगा ना कि हम लोग धर्म बचाएंगे और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाएंगी.”
बाबा साहेब को किया याद
कन्हैया कुमार ने आगे कहा, ” डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने कहा था, ऑर्गेनाइज रहो, एजुकेट रहो और संगठित रहो, शिक्षित बनो, संघर्ष करो. हमने आपका नमक खाया है. आपके टैक्स के पैसे से हमने पढ़ाई की है. आंख खोल करके हमने पीएचडी की है. अब हमको यह सियासत समझ में आती है, खेल समझ में आता है. अब हमें समझ में आने लगा है कि इस देश के अंदर चल क्या रहा है? बहुत आसानी से हमारी भावनाओं को भड़का के, हमारी भावनाओं का गलत इस्तेमाल करके हमसे हमारा हक और अधिकार छीना जाता है.”
जय शाह पर भी बोले कन्हैया
कन्हैया कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर निशाना साधते हुए कहा, “उनका बेटा बीसीसीआई में आईपीएल के लिए टीम बना रहा है और हमको कहते हैं कि ड्रीम 11 पर टीम बनाइए. क्रिकेटर बनाने का सपना दिखाकर जुआरी बनाना शुरू कर दिया है.” मालूम हो कि जय शाह वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के चीफ हैं.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति और महाविकास अघाड़ी (MVA) के बीच जोरदार टक्कर है. राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: Bihar के हजारों किसानों को तीन साल तक नहीं मिलेगा सरकारी लाभ, जानें क्यों लिया गया फैसला