16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डफली छोड़ कांग्रेस का पंजा पकड़ेंगे कन्हैया! दिया था नारा- बर्बाद हिंदुस्तान करने को बस एक ही कांग्रेस काफी…

छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष व लोकसभा चुनाव में बेगूसराय से सीपीआई के उम्मीदवार रहे कन्हैया कुमार अब कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं. कन्हैया 20 सितंबर या दो अक्टूबर को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे.

हम क्या मांगें… आजादी…. इस नारे के साथ विवादों और चर्चे में आए वामपंथ के नेता कन्हैया कुमार अब कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं. सियासी कयासों के बाद अब ये खबर लगभग तय हो चुकी है. समाचार एजेंसी एएनआइ ने 28 सितंबर को कन्हैया व जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि कन्हैया कुमार गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी के साथ 28 सितंबर या दो अक्तूबर को राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के समक्ष कांग्रेस में शामिल होंगे.

पिछले लोकसभा में बेगूसराय से सीपीआइ के उम्मीदवार रहे कन्हैया कुमार कांग्रेस का दामन थाम लेंगे, इस खबर से बिहार भाकपा के नेता भी हतप्रभ हैं. वहीं आम लोगों ने भी अब चुटकी लेनी शुरू कर दी है. कन्हैया अब वामपंथ के लाल झंडे और लाल सलाम के नारे से अलग होकर कांग्रेस का पंजा थामने वाले हैं. लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जेएनयू में उनका दिया वो नारा याद दिला रहे हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘बर्बाद हिंदुस्तान करने को बस एक ही कांग्रेस काफी था…’.

बता दें कि 2015 में जेएनयू के छात्रसंघ चुनाव के दौरान कन्हैया मंच से अपना भाषण दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक शायरी की पंक्ति को कांग्रेस से जोड़ते हुए कहा था कि ‘बर्बाद हिंदुस्तान करने को बस एक ही कांग्रेस काफी था…’. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और भाजपा दोनों को निशाने पर लिया था और कांग्रेस के उपर ताबड़तोड़ आरोप लगाकर बरसे थे.

Also Read: Bihar News: गोपालगंज में मुखिया प्रत्याशी के लिए प्रचार कर रहे 7 लोगों को बोलेरो ने कुचला, तीन की मौत

समाचार एजेंसी एएनआइ ने 28 सितंबर को कन्हैया व जिग्नेश मेवानी के कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि की है. हालांकि, खुद कन्हैया की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. शनिवार को उनके दिल्ली से बाहर होने के कारण उनका बयान नहीं आ पाया. छात्र जीवन से सीपीआइ के छात्र विंग के सदस्य रहे कन्हैया कुमार को लेकर सीपीआइ को युवाओं में पैठ बनाने की उम्मीद जगी थी. वहीं, कन्हैया समर्थकों के अनुसार अपने दल में वह असहज महसूस कर रहे हैं. बिहार के बुजुर्ग व अनुभवी पार्टी नेता कन्हैया के सवाल पर कुछ भी कहने से परहेज कर रहे हैं.

सीपीआइ के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा, हमलोग इसे अफवाह समझते हैं. दूसरी ओर पार्टी के पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. हालांकि, पिछले कुछ दिनों से दल में किनारे चल रहे कन्हैया कुछ दिन पहले बेगूसराय में सीपीआइ की जिला कार्यकारिणी की हुई बैठक में शामिल हुए थे. इस बैठक में पार्टी नेता अतुल कुमार अंजान भी उपस्थित थे.

इधर, कन्हैया कुमार को लेकर कांग्रेस खासी उत्साहित है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उनके दल में शामिल होने की पुख्ता जानकारी नहीं रखते, पर युवा नेता के पार्टी में आगमन को वे सुखद मान रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ शकील अहमद ने कहा कि निश्चित तौर पर कन्हैया कांग्रेस में शामिल होते हैं, तो इससे पार्टी को फायदा ही होगा.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें