कंकड़बाग के पार्क का उद्घाटन फरवरी में होगा
कंकड़बाग स्थित डी पार्क संख्या 51 का कार्य लगभग पूरा हो चुका है.
संवाददाता, पटना पिछले साल पांच पार्कों के शिलान्यास और जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हुआ था. इनमें एसके नगर पार्क संख्या-3, पार्क संख्या-7, सेक्टर-4 बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क संख्या-2, लोहिया पार्क, कंकड़बाग पार्क संख्या डी 51 और पार्क संख्या डी 52 हैं. कंकड़बाग स्थित डी पार्क संख्या 51 का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. विजिटर्स के लिए बैठने के लिए बेंच, टहलने के लिए ट्रैक, पौधे लगाने का कार्य लगभग हो चुका है. इसी महीने में टाइल्स लगाने के साथ कुछ हिस्सों में पौधे लगाने और बच्चों के लिए झूला लगाने का कार्य बाकी रह गया है. इस पार्क को एक करोड़ रुपये से तैयार किया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले महीने इसका उद्घाटन हो सकता है. वहीं, कंकड़बाग स्थित लोहिया पार्क का जीर्णोद्धार भी किया जा रहा है. इसमें वॉशरूम की सुविधा के अलावा नया टिकट घर का निर्माण किया गया है. इसके अलावा पार्क को आकर्षित बनाने के लिए छोटे-छोटे पहाड़ों की आकृति में झरने का रूप दिया गया है. पार्क प्रशासन ने बताया कि अन्य पार्कों का कार्य जारी है. मार्च तक सभी पार्कों का कार्य पूरा होने की उम्मीद है. पूरे पटना में कुल 142 पार्क हैं, जिनमें 109 पार्क विकसित किये गये, जिनका इस्तेमाल आम लोगों की ओर से किया जा रहा है. वहीं, बचे हुए 33 पार्कों के विकास का कार्य चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है