17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

54 फिट लंबा कांवर लेकर कांवरियों का जत्था पहुंचा बाबा बिटेश्वर धाम, पटना की सड़कों पर भक्तिमय दिखा नजारा

54 फीट लंबे डाक कांवर के साथ कलेक्टेरियट घाट गांधी मैदान पटना से गंगाजल लेकर कांवरियों का बड़ा जत्था शनिवार की अहले सुबह बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर बिहटा पहुंचा.

बिहटा: 54 फीट लंबे डाक कांवर के साथ कलेक्टेरियट घाट गांधी मैदान पटना से गंगाजल लेकर कांवरियों का बड़ा जत्था शनिवार की अहले सुबह बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर बिहटा पहुंचा. ॐ नमः शिवाय,हर-हर महादेव व बोलबम के नारों के साथ पटना से रवाना शिव भक्तों का जत्था गर्दनीबाग़, चितकोहरा, अनीसाबाद, फुलवारीशरीफ टमटम पड़ाव, शहीद भगत सिंह, चौक खगौल होते हुए बिहटा के बाबा बिहटेश्वर नाथ मंदिर पहुंचा. इनके स्वागत में लोग जगह- जगह तैयार रहे.

वर्षों से ये कांवरिया जल लेकर बाबा बिहटेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर रहे है. कावरियों के जत्थे का नेतृत्व अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा एवं सचिव कमलेश कुमार द्वारा किया गया. इस मार्ग से यह यात्रा वर्ष 2011 से निकला जा रहा है. रोजाना बड़ी तादाद में श्रद्धालु बाबा को जल अर्पण करने के लिए इस यात्रा में भाग लेते है. पिछले साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कुछ ही कांवरिये बाबा को जल अर्पण किये थे.

श्रद्धालुओं का मानना है की इस कांवर यात्रा को सच्चे मन से करने से बाबा बिटेश्वरनाथ मनोकामना पूर्ण करते है. जिससे कोरोना काल के बाद दिन प्रति दिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. इस वर्ष भी लगभग 20 हजार कांवरिया जल लेकर मंदिर पहुंचे. डाक कांवरिया संघ के जत्थे में शामिल मानती देवी,पवन कुमार,कमलेश कुमार,कुणाल यादव सहित अन्य लोगों ने बताया इस यात्रा को गर्दनीबाग के उमाशंकर सिंह ने शुरू किया था.

Also Read: बिहार: 18 वर्षीय मौसेरे भाई के प्रेम में कातिल बनी महिला, मां और दोस्तों के साथ मिलकर पति की करवाई हत्या

कांवरियों ने बताया कि उनके गुरुभाई की बाबा पर 54 फीट के कांवर से जल चढ़ाने की अभिलाषा थी लेकिन उनकी मृत्यु के कारण यह अभिलाषा पूरी नहीं हो सकी. भादो महीने में हर साल जल चढ़ाने का सिलसिला जारी है.

मौके पर कमलेश कुमार दुबे उर्फ मुन्नन सचिव डाक कवरिया संघ, उमा शंकर बाबा अध्यक्ष, कोशाध्यक्ष बिधा भूषण, विभीषण कुमार उपाध्यक्ष, साहेब लाल, उमेश कुमार, मनीष कुमार, निखिल कुमार,चंदन कुमार, संजय कुमार, सुधीर कुमार सहित हजारों लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें