संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के इंटर कॉलेज कराटे प्रतियोगिता 2024-25 के विभिन्न संवर्गों के विजेताओं को बुधवार बीडी कॉलेज में पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री बिहार सरकार श्याम रजक ने विद्यार्थी जीवन में खेल-कूद का महत्व बताते हुए कहा कि राज्य राष्ट्र के निर्माण में अंशदान और योगदान करके ही जीवन सार्थक हो सकता है. प्राचार्य प्रो विवेकानन्द सिंह ने स्वागत भाषण में वक्तव्य दिया कि ‘खेलोगे कूदोगे, होगे खराब’ वाली परंपरागत अवधारणा अब बदल चुकी है, क्योंकि खेलने से अब स्वस्थ शरीर के साथ नित नये अवसर भी कैरियर के लिए उत्पन्न हो रहे हैं. क्रीड़ा प्रभारी डॉ सरोज कुमार ने बीडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं की खेल उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. संचालन डॉ दिवाकर कुमार पांडेय ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ अमित कुमार ने दिया. इस अवसर पर खेल समिति के सदस्यगण डॉ राजीव कुमार, डॉ अशोक कुमार व रंजीत कुमार के अलावा छात्र-छात्राओं में अभिषेक कुमार, ऋषिकेश कुमार के साथ बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है