16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO: बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न, पीएम नरेंद्र मोदी समेत इन नेताओं ने जताई खुशी

जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें बहुत प्रसन्न्ता हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जताई.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिलेगा. केंद्र सरकार ने मंगलवार को इसकी घोषणा की. जननायक कर्पूरी ठाकुर को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है. उनकी जन्मशताब्दी पर 24 जनवरी को केंद्र सरकार सिक्का और नए स्वरूप का डाक टिकट जारी करेगी. निधन के 36 साल बाद उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान देने का फैसला लिया गया है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुशी जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि उन्हें बहुत प्रसन्न्ता हो रही है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने पर खुशी जताई. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय के जनक माने जाने वाले कर्पूरी ठाकुर को भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किए जाने के निर्णय की वे भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं. बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार के लाल, पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजे जाने का ऐलान पूरे बिहार के लिए बहुत बड़ा सम्मान है. पिछड़ों, वंचितों, शोषितों के असली नायक, ‘जननायक’ कर्पूरी ठाकुर से पूरे बिहार की भावनाएं जुड़ी हैं और उनको भारत रत्न से नवाजे जाने से पूरा बिहार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. कर्पूरी ठाकुर की 100वीं जयंती पर उनके लिए भारत रत्न के ऐलान के लिए भारत सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जितना धन्यवाद किया जाए कम है. कर्पूरी ठाकुर बिहार के दो बार मुख्यमंत्री रहे थे. लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता है. कर्पूरी ठाकुर का जन्म बिहार के समस्तीपुर के पितौंझिया गांव में हुआ था. नाई जाति से आने वाले कर्पूरी ठाकुर ने अपना सामाजिक जीवन स्वतंत्रता संघर्ष से शुरू किया था. वे भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान 26 महीने जेल में रहे थे. समाजवादी विचारधारा के नेता कर्पूरी ठाकुर 22 दिसंबर 1970 से 2 जून 1971 और 24 जून 1977 से 21 अप्रैल 1979 तक बिहार के सीएम रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें