Kartik Purnima 2020: देवों की दिवाली कार्तिक पूर्णिमा 30 नवंबर को, पटना में गंगा स्नान करने की योजना है तो जान लें ये जरूरी बातें
Kartik Purnima 2020, Ganga Snan, Bihar News: कार्तिक पूर्णिमा में 30 नवंबर सोमवार को पटना में गंगा स्नान के दौरान नाव के परिचालन पर रोक रहेगी. वहीं आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि निषेधाज्ञा लागू की जायेगी. एसडीओ ने बताया कि थानाध्यक्षों को हर हाल में यह सुनिश्चित करने को कहना है कि नाव का परिचालन नहीं हो.
Kartik Purnima 2020: कार्तिक पूर्णिमा में 30 नवंबर सोमवार को पटना में गंगा स्नान के दौरान नाव के परिचालन पर रोक रहेगी. वहीं आतिशबाजी पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. एसडीओ मुकेश रंजन ने बताया कि निषेधाज्ञा लागू की जायेगी.
एसडीओ ने बताया कि थानाध्यक्षों को हर हाल में यह सुनिश्चित करने को कहना है कि नाव का परिचालन नहीं हो. साथ ही नाव चलाने वाले नाविकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. दूसरी ओर स्नान के लिए गंगा घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ मोटर लांच से गश्ती की व्यवस्था की गयी है.
एसडीओ ने बताया कि गंगा घाटों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया गया है. इसके अलावा फतुहा, खुसरूपुर, शाहजहांपुर व दनियावां में भी दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तैनात रहेंगे.
गश्ती दल लाॉ कालेज से दीदारगंज घाट के बीच गश्ती गंगा नदी में गश्ती करेगा. अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार भद्र घाट व अनुमंडल कार्यालय में नियंत्रण कक्ष कार्य करेंगे. निगम को सफाई का आदेश दिया गया है.
कार्तिक पूर्णिमा पर क्या है प्रतिबंध
-
29 व 30 नवंबर को गंगा नदी में नाव परिचालन प्रतिबंधित है.
-
घाटों पर पटाखा छोड़ने पर निषेध है.
-
घाटों पर आपत्तिजनक नारा, कार्टून व पोस्टर लगाना प्रतिबंधित है.
-
घाटों पर किसी तरह का अवरोध खड़ा करना व व्यक्तिगत रूप से घेरना प्रतिबंधित है.
-
घाटों पर घातक हथियार व विस्फोटक सामग्री लेकर एकत्रित होना प्रतिबंधित है.
-
यह आदेश 29 व 30 नवंबर की शाम तक प्रभावी होगा.
Posted By: Utpal kant