कार्तिक पूर्णिमा पर पटना में गंगा स्नान के लिए ट्रेनों में उमड़ी भीड़, कोई खड़े होकर तो कोई दरवाजे पर लटक कर पहुंचा

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन पहुंची, तो कई यात्री इसमें भी चढ़े. इसके बाद ट्रेनों अफरातफरी का माहौल बन गया. यात्री चाह कर बिना उचित टिकट के यात्रा कर रहे लोगों को विरोध नहीं कर सके.

By RajeshKumar Ojha | November 14, 2024 10:00 PM

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए पटना गया रेलखंड के तारेगना स्टेशन पर भीड़ उमड़ रही है. गंगा स्नान करने वालो में खासकर ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश महिला श्रद्धालुओ की भीड़ ट्रेनों में उमड़ रही है. श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए राजधानी पटना पहुंचने लगे हैं.

कई लोग तो गुरुवार की दोपहर से ही अपने घर से ही निकल गए. इसका सबसे अधिक असर ट्रेनों में भी देखने को मिला. विशेष कर पटना- गया रुट पर गया से आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक देखने को मिली. इसमें सबसे अधिक महिलाओं की भीड़ रही. यह सिलासिला देर रात तक चलता रहा.

ट्रेनों के बोगी पूरी तरह खचाखच भरा था. क्या महिलाएं और क्या पुरुष एक दूसरे में चढ़े थे. बाथरूम तक में लोग घुसे थे. इसके कारण पटना जंक्शन पर मेला जैसा दृश्य देखने को मिला. बड़ी संख्या में महिलाएं देर रात ही गंगा घाट पर पहुंच चुकी थी.

ये भी पढ़ें… Nitish Cabinet: सीएम नीतीश ने खोला खजाना, राज्यकर्मियों का डीए अब 53 फीसदी हुआ

रांची से पटना आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस गया जंक्शन पर शाम 8.21 बजे पहुंची, तो कुछ यात्री दरवाजे से आए तो कुछ खिड़की से ही कुछ भीतर आने लगे. लोगों की भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन 8.57 बजे खुली. सभी यात्री खड़े होकर पटना पहुंचे.

इसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस गया जंक्शन पहुंची, तो कई यात्री इसमें भी चढ़े. इसके बाद ट्रेनों अफरातफरी का माहौल बन गया. यात्री चाह कर बिना उचित टिकट के यात्रा कर रहे लोगों को विरोध नहीं कर सके. वहीं, ट्रेनों में जहानाबाद में भी यात्री चढ़े. इस दौरान भीड़ ऐसी थी कि एक ही परिवार के लोग एक कोच में नहीं चढ़ सके. यह स्थिति गया से आने वाले हर ट्रेन में देखने को मिला. रेल प्रशासन मूक दर्शक बनी रही. भीड़ का फायदा पॉकेटोंमारों ने उठाया. कई लोगों की मोबाइल गायब मिले.

गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आरपीएफ अधिकारी व जवानों की टीम तारेगना प्लेटफार्मों पर विशेष तौर पर तैनात किये गये हैं.गुरुवार को तारेगना स्टेशन पर मेला स्पेशल एक्सप्रेस और सभी ट्रेनों में गंगा स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ रही.

गया से पटना जाने वाली हटिया-पूर्णिया कोर्ट एक्सप्रेस सहित मेमू ट्रेनो व अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में काफी भीड़ रही. अप्रिय घटना को रोकने के लिए आरपीएफ जीआरपी की टीम के अलावे जीआरपी के अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी.

तारेगना रेल थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि अप्रिय घटना पर रोकने, सुरक्षात्मक व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने व भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस टीम को विशेष तौर पर तैनात किया गया है.

Next Article

Exit mobile version