16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली और पंजाब में व्यवसायी से एक करोड़ से अधिक की ठगी, तीन राज्यों की पुलिस ने की पटना में छापेमारी

दिल्ली पुलिस भी गुरुवार को पत्रकार नगर थाना पहुंची और काली मंदिर क्षेत्र में छापेमारी की. जब पुलिस साइबर शातिर की तलाश में लोकेशन के आधार पर घर पहुंची, तो ठग के पिता ने कहा कि वह कब का घर छोड़ चुका है.

साइबर शातिरों की तलाश में गुरुवार को पटना में तीन राज्यों की पुलिस ने छापेमारी की. कदमकुआं थाने में पंजाब पुलिस, पत्रकार नगर में जम्मू-कश्मीर और दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की. इससे पहले दिल्ली पुलिस की टीम ने नवादा से 1.10 करोड़ रुपये के साथ साइबर शातिरों को गिरफ्तार किया था. तीनों राज्यों की पुलिस टीमों ने स्थानीय थानों की मदद से छापेमारी की है, हालांकि पुलिस के पास जो भी जानकारी उपलब्ध थी, वह फर्जी थी. वहीं, पंजाब पुलिस ने दो नाबालिगों को कदमकुआं थाना इलाके से हिरासत में ले लिया है.

लुधियाना के बिजनेसमैन से 50 लाख से अधिक की ठगी, दो हिरासत में

पटना के साइबर शातिरों ने पंजाब के लुधियाना के एक बड़े बिजनेसमैन से 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी की है. जिस नंबर से फोन कर ठगी की गयी है, वह कदमकुआं थाना क्षेत्र का है. पंजाब पुलिस के अनुसार जांच के दौरान जिस खाते में पैसा आया, वह पटना के युवक का है. इलाके से दो नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया है.

कश्मीर के बिजनेसमैन से 23 लाख से अधिक की ठगी

कश्मीर के बिजनेसमैन से पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के तीन लोगों ने मिलकर 23 लाख 81 हजार 500 रुपये की ठगी की है. इस संबंध में कश्मीर साइबर क्राइम ब्रांच में शख्स ने प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. कश्मीर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की, तो पता चला कि पत्रकार नगर, कंकड़बाग, काली मंदिर रोड आदि स्थानों पर साइबर ठगों का लोकेशन आ रहा है. इसके बाद कश्मीर पुलिस गुरुवार को पत्रकार नगर थानाध्यक्ष के साथ बताये गये स्थानों पर छापेमारी की, लेकिन वहां पर कोई नहीं मिला.

Also Read: बिहार में अपराध पर लगेगी लगाम, भ्रष्टाचार, नक्सल और एसिड अटैक के मामले गृह विभाग के साप्ताहिक एजेंडे में शामिल

साइबर शातिर के पिता ने कहा, वह घर छोड़ चुका है

दिल्ली पुलिस भी गुरुवार को पत्रकार नगर थाना पहुंची और काली मंदिर क्षेत्र में छापेमारी की. जब पुलिस साइबर शातिर की तलाश में लोकेशन के आधार पर घर पहुंची, तो ठग के पिता ने कहा कि वह कब का घर छोड़ चुका है. इसके अलावा अन्य साइबर तलाश में पुलिस ने गांधीनगर व कांटी फैक्टरी में छापेमारी की है, लेकिन शातिर पहले ही फरार हो गये.

https://www.youtube.com/watch?v=y8S83h7DcFs

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें