कटिहार नाव हादसा: बीच गंगा से गब्बर सिंह ने 8 लोगों को जिंदा निकाला, मसीहा बनकर पहुंचे थे दो भाई

Katihar Boat Accident: कटिहार नाव हादसे के बाद मसीहा बनकर दो भाई गंगा में उतरे. एक महिला गंगा में डूब रहे अपने मासूम बच्चे को गोद में जकड़े हुई थी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | January 20, 2025 10:12 AM

Katihar Boat Accident: कटिहार के अमदाबाद के मेघाटोला घाट पर गंगा नदी में हुए नाव हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि 7 लोग अभी भी लापता हैं जो गंगा में ही डूब गए हैं. उनकी खोज सोमवार को भी जारी है. नाव यात्रियों से लदी हुई थी और गंगा के बीच में पहुंचने पर तेज हवा के झोंके हादसे की वजह बनी. गंगा के बीच में हादसा होने के कारण स्थानीय लोगों व गोताखोरों से अधिक मदद नहीं मिल सकी लेकिन जिन लोगों की जान बची, उनके लिए देवदूत बनकर दो भाई आए थे.

मसीहा बनकर भाई के साथ आया गब्बर सिंह, 8 लोगों को जिंदा निकाला

कटिहार नाव हादसे के बाद मसीहा बनकर आठ लोगों की जान बचाने वाले दो युवक आपस में भाई हैं. जिनमें एक का नाम गब्बर सिंह तो दूसरे का नाम सुरेश सिंह है. गब्बर सिंह ने बताया कि घटना के दिन रविवार को सुबह वह अपने घर में काम कर रहा था. उसका घर नदी के किनारे ही कुछ दूरी पर है. उसने देखा कि एक छोटी नाव गंगा में डूब गयी. जिसके बाद वह अपने बड़े भाई सुरेश सिंह के साथ आनन-फानन में वहां पहुंचा. उन्होंने एक छोटी नाव साथ ली थी. जिसपर सवार होकर वो मौके पर गए.

ALSO READ: बिहार के कटिहार नाव हादसे में 7 लोग अब भी लापता, साढ़े पांच घंटे बाद पहुंची थी NDRF की टीम

11 लोगों में 8 जिंदा बचे, तीन लोगों की मौत

गंगा नदी से कुल 11 लोगों को निकाला गया इनमें 8 लोग जिंदा बचे. तीन पुरुष और पांच महिला इनमें थे. सभी डूब रहे थे और अपनी जान बचाने के लिए गंगा में हाथ-पांव मार रहे थे. सबको उन्होंने बाहर निकाला और नाव पर बैठाया.

गंगा में डूब रहे मासूम को गोद में जकड़ी रही मां

गब्बर सिंह ने बताया कि एक महिला के गोद में एक मासूम बच्चा था जिसकी हालत बेहद सीरियस हो गयी थी. दो व्यक्ति भी गंभीर हालत में दिखे. कुल 11 लोगों को नदी से बाहर निकाला गया. सबको नाव पर लादकर नदी से बाहर लाया गया. इसमें एक मासूम समेत दो लोगों की जान नहीं बच सकी. 8 लोग सुरक्षित हैं. कुछ लोगों का इलाज चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version