चुनाव में कायस्थों को किया गया नजर अंदाज
लोकसभा चुनाव 2024 में कायस्थ समाज को अनदेखी कियेजाने का विरोध अखिल भारतीय कायस्थ समाज ने किया है. महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ मनीष आनंद ने कहा कि कमोबेश देश की सभी पार्टियों ने इस समाज को पूरी तरह नजरअंदाज किया है.
संवाददाता,पटना लोकसभा चुनाव 2024 में कायस्थ समाज को अनदेखी कियेजाने का विरोध अखिल भारतीय कायस्थ समाज ने किया है. महासभा के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ मनीष आनंद ने कहा कि कमोबेश देश की सभी पार्टियों ने इस समाज को पूरी तरह नजरअंदाज किया है. इसे लेकर अब हर राज्य में विरोध के स्वर फूटने लगे हैं.भाजपा ने केवल एक सीट पर पटना साहिब से मौजूदा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. वहीं ,कांग्रेस ने झारखंड में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की पुत्री यशस्विनी को रांची से उम्मीदवार बनाया है. मध्य प्रदेश में अरुण श्रीवास्तव को एवं तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के पूर्व केंद्रीय मंत्री शत्रुघ्न सिन्हा को आसनसोल से चुनावी रण में उतारा है. उसके अलावा देश की किसी क्षेत्रीय या राष्ट्रीय पार्टी ने कायस्थ समाज को उम्मीदवारी देने में दिलचस्पी नहीं दिखायी है. कायस्थ समाज ने राजनीतिक दलों के इस रुख के प्रति नाराजगी जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है