KC Sinha Nalanda University,Shyama Rai बने मुंगेर के V.C,पढ़िए और कौन बना किस विश्वविद्यालय के V.C और Pro-V.C

राज्यपाल फागू चौहान ने गुरुवार को कई विश्वविद्यालयों में नए कुलपति और प्रति कुलपतियों की नियुक्ति कर दी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2021 7:58 PM

पटना. राज्यपाल फागू चौहान ने गुरुवार को कई विश्वविद्यालयों में नए कुलपति और प्रति कुलपतियों की नियुक्ति कर दी. राज्यपाल ने जेडी वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉ श्यामा राय को मुंगेर विश्वविद्यालय का कुलपति और साइंस कॉलेज के प्रो केसी सिन्हा को नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति की जिम्मेदारी दी गई है. केसी सिन्हा की गिनती गणित के चर्चित लेखकों में होती है.

कुलपति-प्रतिकुलपति के चयन के लिए सर्च कमेटी बनाई गई थी. सर्च कमेटी ने एक पद के लिए तीन नामों की अनुशंसा की थी. राज्यपाल ने उनमें से नए कुलपतियों का नाम चयनित कर अधिसूचना जारी कर दी गई.डॉक्टर डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के केमिस्ट्री विभाग के प्रोफेसर आरएन यादव को पूर्णिया विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्त किया गया है. डॉक्टर यादव इससे पहले पूर्णिया विश्वविद्यालय में प्रतिकुलपति भी रह चुके हैं. पटना के कॉलेज ऑफ कामर्स से रिटायर डॉक्टर मोहम्मद कुद्दुस को मौलाना मजहरुल हक अरबी फारसी विश्वविद्याल में कुलपति बनाया गया है.

ये बनाए गए प्रति कुलपति

प्रोफेसर सिद्धार्थ शंकर सिंह को कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय का प्रतिकुलपति बनाया गया है. प्रोफेसर राजीव कुमार मलिक को पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय पटना का प्रति कुलपति बनाया गया है. प्रोफेसर सीएस चौधरी को वीर कुंवर सिंह को यूनिवर्सिटी आरा का प्रति कुलपति नियुक्त किया गया है. राज्यपाल के यहां से जारी अधिसूचना के अनुसार सभी की नियुक्ति पद ग्रहण की तारीख से तीन साल के लिए की गई है.

Next Article

Exit mobile version