जदयू ने माना टूट के कगार पर है इंडिया गठबंधन, कांग्रेस पर लगाया नीतीश कुमार को अपमानित करने का आरोप
Bihar political Crisis: बिहार में सियासी घमासान के बीच जदयू की ओर से अब बड़ा दावा किया गया है. जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन बिखर चुका है. उन्होंने कांग्रेस के रवैये को इसकी वजह बतायी है.
Bihar political Crisis: बिहार में सियासी घमासान मचा हुआ है. महागठबंधन सरकार पर ग्रहण लगता दिख रहा है. गुरुवार से ही सियासी अटकलों का बाजार गरम हो चुका था जो शनिवार आते-आते अब खुलकर सामने दिखने लगा है. राजद नेताओं ने जदयू व नीतीश कुमार पर हमले शुरू कर दिए हैं. वहीं कांग्रेस ने भी जब नीतीश कुमार को बयान देने और प्रदेश की राजनीति में असमंजस की स्थिति दूर करने का बयान दिया तो जदयू भी हमलावर हुई है. वहीं अब जदयू ने खुलकर यह माना है कि विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन अब बिखर चुका है. जदयू के कद्दावर नेता सह राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी ने बड़ा बयान दिया है. वहीं जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी कांग्रेस की चूक को गिनाया है.
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा दावा
बिहार में सियासी उथल-पुथल मची हुई है. महागठबंधन में टूट की प्रबल संभावना दिखने लगी है. सरकार पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं. जदयू और राजद के बीच तल्खी साफ नजर आ रही है. वहीं अब महागठबंधन के घटक दलों ने एक दूसरे पर हमले भी शुरू कर दिए हैं. इस बीच जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता केसी त्यागी और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के बयान सामने आए हैं. दोनों नेताओं ने कांग्रेस को निशाने पर लिया है. केसी त्यागी ने बड़ा दावा किया है कि अब विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन में बिखराव आ चुका है और गठबंधन विघटन की ओर है.
Also Read: Bihar Politics: ‘तीर हमारे हाथ में..हमें कौन निशाने पर लेगा..’ , जदयू ने राजद और कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस के अडियल रवैये से इंडिया गठबंधन तार-तार- बोले केसी त्यागी
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पार्टी के सलाहकार केसी त्यागी ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि जिस मेहनत और इरादों से नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन बनाया था. कांग्रेस पार्टी की गैरजिम्मेदाना और अडियल रवैये ने इसे तार-तार कर दिया. पंजाब में अकाली दल और भाजपा के साथ आने की संभावना बढ़ी है. जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच झगड़े की संभावना भी बढ़ी है. उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव कांग्रेस के रवैये से दुखी हैं और कांग्रेस को उन्होंने सुझाव दिया है कि वो जिम्मेवारी के साथ पेश आएं.
VIDEO | Bihar political turmoil: "The INDIA alliance is on the brink of a collapse. We had succeeded in bringing all non-Congress parties together but the (alliance) is falling apart. In Punjab and Bihar, the (INDIA) alliance has nearly collapsed. Similarly, in West Bengal, the… pic.twitter.com/dPTX2EUqfc
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2024
ममता बनर्जी से विवाद को गिनाया, बोले- गठबंधन अब विघटन की तरफ
केसी त्यागी ने कहा कि सबसे खराब हाल पश्चिम बंगाल की है. जहां कांग्रेस के नेता तृणमूल कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को राष्ट्रपति शासन के हवाले करना चाहते हैं. बंगाल में टीएमसी ने राहुल गांधी की यात्रा को इजाजत नहीं देकर विवाद और बढ़ा दिया है. हमलोगों ने जो इंडिया गठबंधन तैयार किया था वो तार-तार हो चुका है और अपनी विघटन की तरफ है.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने बोला हमला..
इधर, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने भी बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की मुख्य पार्टी है. ये जो स्थिति अभी सामने आयी है उसपर कांग्रेस आत्ममंथन करे. नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार रहे. लेकिन सबको एक मंच पर रखने की जिम्मेवारी कांग्रेस की थी. कांग्रेस को इस ओर पहल करना चाहिए था. उन्होंने सीट शेयरिंग में हुई देरी को लेकर भी नाराजगी जतायी और याद दिलाया कि नीतीश कुमार ने कहा था कि पहले सीट बंटवारा तय कर लिजिए. लेकिन अब देख लिजिए क्या स्थिति है.