सहकारिता विभाग ने वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को भेजी फाइल हर साल लगभग 92 हजार किसानों को शून्य फीसदी ब्याज पर मिल सकेगा ऋण संवाददाता, पटना राज्य के सहकारी बैंकों से शून्य फीसदी ब्याज पर केसीसी ऋण देने की तैयारी हो रही है. इसकी घोषणा सरकार की ओर से की जा चुकी है. इस दिशा में सहकारिता विभाग ने इसकी फाइल आगे बढ़ा दी है. वित्तीय स्वीकृति के लिए वित्त विभाग को सहकारिता विभाग ने फाइल भेज दी है. वित्त विभाग की स्वीकृति मिलने के साथ ही केसीसी ऋण शून्य पर देने का रास्ता साफ हो जायेगा. सरकार की सहमति और स्वीकृति के बाद राज्य के किसानों शून्य फीसदी ब्याज पर ऋण मिलने लगेगा. हर साल औसतन 92 हजार तक किसानों को केसीसी ऋण मिलते रहे हैं. शून्य फीसदी ब्याज पर केसीसी ऋण मिलने से प्रत्येक साल लगभग 92 हजार किसानों इसका सीधा फायदा होगा. हर साल 46 से 92 हजार किसानोंं में बंट रहे ऋण : वित्तीय वर्ष 2021-22 में 87358 किसानों को 225 करोड़ 56 लाख रुपये के ऋण बांटे गये थे. इसके अगले वित्तीय वर्ष में 92612 किसानों में 271.60 करोड़ रुपये किसानों को केसीसी ऋण दिये गये थे. वित्तीय वर्ष 2023-24 में 83064 किसानों में 247.94 करोड़ रुपये के ऋण बांटे गये. बीते वित्तीय वर्ष में काफी कम मात्र 46259 किसानों में ही 171.58 करोड़ रुपये ऋण बांटे गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

