केजरीवाल बिहारियों का कर रहे अपमान : दिलीप जायसवाल
अाप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कड़ी निंदा की है.
संवाददाता, पटना अाप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का यह बयान उनकी ओछी मानसिकता और झूठी राजनीति का परिचायक है. यह उत्तर प्रदेश और बिहार के करोड़ों मेहनतकश और ईमानदार लोगों का अपमान है, जिनके परिश्रम से दिल्ली की तरक्की और समृद्धि हुई है. केजरीवाल द्वारा उनके योगदान को ¬ ‘फर्जी’ कहकर उनके सम्मान पर सवाल उठाना निंदनीय है. यह न केवल इन राज्यों के नागरिकों के खिलाफ है, बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए भी खतरनाक है. डॉ जायसवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल का बयान केवल तथ्यों से परे है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है