केजरीवाल ने 13 साल तक दिल्ली को लूटा : सम्राट
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के एक दर्जन से अधिक विधायक, नेता, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री सहित तीन मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं या जमानत पर हैं.
संवाददाता, पटना उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के एक दर्जन से अधिक विधायक, नेता, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री सहित तीन मंत्री भ्रष्टाचार के मामले में जेल जा चुके हैं या जमानत पर हैं. पूरी पार्टी और सरकार घोटालों में डूबी है. इस बार देश के राजधानी प्रदेश दिल्ली में भी पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी. श्री चौधरी ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 13 साल तक दिल्ली को लूटा और अपनी छवि चमकाने में करोड़ो रुपये खर्च किये. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने करोड़ों रुपये के घोटाले किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है