केजरीवाल को अंतरिम जमानत स्वागतयोग्य : दीपंकर

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रो अरविंद कुमार सिंह की तीसरी बरसी कार्यक्रम के दौरान एक जून तक सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिये जाने का स्वागत किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 11, 2024 1:13 AM

संवाददाता, पटना

भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रो अरविंद कुमार सिंह की तीसरी बरसी कार्यक्रम के दौरान एक जून तक सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत दिये जाने का स्वागत किया है.उन्होंने कहा है कि दिल्ली की जनता संविधान, दिल्ली सरकार और पूरे विपक्ष पर हो रहे फासीवादी हमलों का निस्संदेह कड़ा जवाब देगी.आज ही के दिन 167 साल पहले 10 मई, 1857 को भारत के किसानों, सिपाहियों ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ विद्रोह की शुरुआत की थी. आज केंद्र की भी सरकार उन्हीं अंग्रेजों की सोच को आगे बढ़ा कर देश के किसानों का अपमान व शोषण कर रही है. हमें अपने वोट का इस्तेमाल कर मोदी सरकार को हटाना है और 1857 की विरासत को आगे बढ़ाना है. दीपंकर ने कहा कि तीन फेज के चुनाव के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के चेहरे पर हताशा साफ तौर पर दिख रही है. घबराए तानाशाह को एक जबरदस्त धक्का देने की जरूरत है. हमें चुनाव के आगामी चरणों में मोदी के खिलाफ जनता के आक्रोश को और नयी गति देनी है.

श्रद्धांजलि सभा में उनके अलावा रामजी राय, अमर, संजय शर्मा, शिवसागर शर्मा, उमेश सिंह, प्रकाश कुमार, जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष धनंजय कुमार, एसके शर्मा, विभा गुप्ता आदि भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version