कैंपस : केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

कंकड़बाग स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 102 विद्यार्थियों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 6:15 PM
an image

संवाददाता, पटना

कंकड़बाग स्थित पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में 102 विद्यार्थियों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर का शैक्षणिक भ्रमण किया. प्राचार्य एमपी सिंह के निर्देशन में बच्चों ने सबसे पहले गन्ना अनुसंधान केंद्र का भ्रमण किया और गन्ना की उन्नत किस्म के लिए किये जा रहे अनुसंधान की जानकारी हासिल की. इस अवसर पर वैज्ञानिक प्रो बलवंत कुमार ने बच्चों को कृषि क्षेत्र में चल रहे अनुसंधान की विस्तृत जानकारी साझा की. इस दौरान बच्चों ने वर्मी कंपोस्ट इकाई का भी भ्रमण किया. इसके साथ ही मशरूम की विभिन्न प्रजातियों के बारे में जाना. विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने बच्चों को कृषि क्षेत्र में चले रहे अनुसंधान से बारीकी से अवगत कराया. शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के साथ कंप्यूटर शिक्षक मनीष कुमार, कला अध्यापक प्रमोद कुमार सहित अन्य कुल 12 शिक्षक भी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version