Bihar News: इधर थाने में लगाता रहा गुहार उधर, भाई की हो गयी हत्या जमीन विवाद में छह राउंड चलीं गोलियां
जमीन के विवाद को लेकर कार्रवाई की गुहार लगाने राहुल के चचेरा भाई श्रीचंद व अन्य अगमकुआं थाना से लेकर सिटी एसपी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, उसी बीच में हत्या कर दी गयी.
पटना. अगमकुआं थाने के छोटी पहाड़ी कुम्हार टोली इलाके में अपराधियों ने जमीन के विवाद को लेकर युवक राहुल की गोली मार कर हत्या कर दी. उस पर आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गयी, जिसमें से चार गोलियां लगीं और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद छोटी पहाड़ी इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस के आला अधिकारी के साथ ही अगमकुआं थाने की पुलिस जांच करने पहुंची. खास बात यह है कि जमीन के विवाद को लेकर कार्रवाई की गुहार लगाने राहुल के चचेरा भाई श्रीचंद व अन्य अगमकुआं थाना से लेकर सिटी एसपी के कार्यालय के चक्कर लगा रहे थे, उसी बीच में हत्या कर दी गयी.
यहां तक की जमीन पर बालू भर कर जबरन कब्जा करने की जानकारी देने के लिए श्रीचंद व उनके पिता गंगा सागर महतो अगमकुआं थाने पर भी गये, लेकिन किसी पुलिस पदाधिकारी ने कुछ नहीं सुना. श्रीचंद का कहना है कि उसने अगमकुआं थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार को भी फोन किया, लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. इसके बाद काफी प्रयास के बाद सिटी एसपी पूर्वी प्रमोद कुमार यादव से मुलाकात हुई तो उन्होंने संज्ञान लिया और थानाध्यक्ष को आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा. श्रीचंद ने कहा कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो हत्या नहीं होती.
साजिश के तहत फंसाया जा रहा-बलराम
वार्ड पार्षद किस्मतिया देवी के पुत्र सह पार्षद प्रतिनिधि बलराम मंडल ने बताया कि साजिश के तहत जमीन कब्जा करने के मामले में फंसाया जा रहा है. जिस गोतिया से विवाद की बात कह रहा है, वो स्वर्गीय इंदर महतो का परिवार है, जो गरीब है. यही लोग जमीन पर कब्जा कर बेचना चाहते हैं.
जमीन विवाद में छह राउंड चलीं गोलियां
जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार के पिता का नाम शिवबालम महतो है. राहुल बिजली विभाग में मजदूरी का काम करता था और पूरे परिवार के साथ छोटी पहाड़ी रसीदाचक इलाके में रहता था. उसकी खानदानी जमीन को लेकर चचेरे गोतिया से विवाद चल रहा था. इस दौरान गुरुवार को उक्त विवादित डेढ़ कट्ठे की जमीन पर बालू भरने का काम जेसीबी से शुरू कर दिया गया. इसके बाद राहुल, उनके चचेरे भाई श्रीचंद व अन्य ने काम रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे लोग नहीं माने. इसके बाद श्रीचंद अपने पिता के साथ अगमकुआं थाना पहुंचा और शिकायत की और कार्रवाई करने की गुहार लगायी. लेकिन किसी पदाधिकारी ने उसकी नहीं सुनी.
Also Read: Bihar News: 50 लाख से अधिक के लेन-देन वाले 250 संदिग्ध बैंक खाते आयकर के रडार पर, भेजा जायेगा नोटिस
इसी बीच छोटी पहाड़ी पर पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और अपने दोस्तों के साथ रहे राहुल पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. इसी बीच श्रीचंद की मुलाकात सिटी एसपी पूर्वी से हो गयी और वहां से वह अगमकुआं थाना की ओर निकलने लगा. लेकिन इसी बीच उसे सूचना मिली कि उसके चचेरे भाई राहुल की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. श्रीचंद एक अधिवक्ता के क्लर्क हैं. थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या हुई है. परिजनों के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हे. आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
गोतिया से कई दिनों से था विवाद
राहुल के चचेरे भाई श्रीचंद ने बताया कि उनकी खानदानी डेढ़ कट्ठे जमीन रसीदाचक त्रिलोक नगर में है. इस जमीन को उनके गोतिया जबरन अपना बताते हुए वार्ड संख्या 56 पार्षद किस्मतिया देवी का पुत्र व पार्षद प्रतिनिधि बलराम सिंह मंडल को दे दिया था. उस पर बालू भरा जा रहा था. राहुल ने विरोध किया था, तो हत्या करा दी गयी. श्रीचंद के अनुसार, हत्या में साजिशकर्ता बलराम सिंह मंडल, गोविंद, गोतिया के विनोद महतो, संतोष महतो, विलास महतो, रंजीत, विक्की शामिल थे. राजा व अन्य तीन बदमाशों ने गोली मारी है.