बिहार में 900 करोड़ का होगा निवेश, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में केवेंटर्स एग्रो और जेआईएस ग्रुप करेंगी इन्वेस्ट
बिहार को टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स, सीमेंट समेत कई सेक्टर में निवेश करने का प्रस्ताव मिला है. इसी के तहत बिहार में केवेंटर्स एग्रो और जेआईएस ग्रुप 900 करोड़ रुपये निवेश करने जा रही है.
बिहार उद्योग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसी क्रम में अब बिहार को टेक्सटाइल, लॉजिस्टिक्स, सीमेंट समेत कई सेक्टर में निवेश करने का प्रस्ताव मिला है. कोलकाता में हुए इंवेस्टर्स मीट में जेआईएस ग्रुप ने 300 करोड़ तो केवेंटर्स एग्रो ने 600 करोड़ निवेश करने का ऐलान किया है.
इन्वेस्टर के लिए दो चीजें महत्वपूर्ण
इंवेस्टर्स मीट में केवेंटर्स एग्रो के चैयरमैन और एमडी मयंक जालान ने कहा की एक इन्वेस्टर के लिए दो चीजें महत्वपूर्ण हैं. पहला निवेश की सुरक्षा दो दूसरा ग्रोथ की संभावना. आज के समय में बिहार में यह दोनों चीजें उपलब्ध हैं. बिहार की नई औद्योगिक नीति भविष्य को ध्यान में रखकर बनाई गई है. साथ ही यह काफी प्रोत्साहित करने वाली है. यहां गुड गर्वऩेंस भी है.
900 करोड़ होगा निवेश
बिहार में केवेंटर्स एग्रो लॉजिस्टिक्स सेक्टर में करीब 600 करोड़ का निवेश करने जा रहा है. इसके साथ ही जेआईएस ग्रुप ने भी लॉजिस्टिक्स सेक्टर में ही 300 करोड़ निवेश करने की घोषणा की है. वहीं टीटी लिमिटेड के एमडी संजय कुमार जैन ने भी कहा कि वे भी बिहार में निवेश करेंगे. जिसका एक साल के भीतर यहां उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा.
बिहार और बंगाल का एक पुराना नाता
बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा की बिहार और बंगाल का एक पुराना नाता रहा है. बिहार के लोग पश्चिम बंगाल को अपना दूसरा घर समझते हैं. वैसे ही पश्चिम बंगाल के उधयोगपतियों को भी बिहार को अपना दूसरा घर समझना चाहिए. बिहार में उन्हें नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और मौजूदा उद्योग का विस्तार करना चाहिए.
Also Read: सिवान की प्रियांशु की मदद को आगे आए सोनू सूद, कहा सामान बंधिए, चलिए अब दोनो पैरों से नई शुरुआत करें
2900 एकड़ का लैंड बैंक
उद्योग मंत्री ने बताया की उद्योगपतियों के दरवाजे तक हम खुद चल कर जा रहे हैं. हम जैसा कहेंगे वह वैसा करेंगे. उन्होंने कहा की बिहार में निवेश करना घाटे का सौदा नहीं होगा क्योंकि यहां उद्योगों की स्थापना के लिए 2900 एकड़ का लैंड बैंक है. 73 औद्योगिक क्षेत्र पूरी सुविधाओं के साथ तैयार किए जा रहे हैं. बिहार और आसपास के राज्यों के कुल 7 हवाई अड्डे हैं. जो बिहार के हर जिले को बेहतरीन हवाई कनेक्टिविटी उपलब्ध कराता है.