कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शिक्षकों को दी जायेगी ट्रेनिंग
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य भर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत वार्डेन और अंशकालिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.

संवाददाता, पटना
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से राज्य भर में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कार्यरत वार्डेन और अंशकालिक शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण 17 से 21 मार्च तक आयोजित किया जायेगा. प्रशिक्षण जिलों में स्थित विभिन्न डायट और प्रशिक्षण केंद्रों में आयोजित की जायेगी. वार्डेन और अंशकालिक शिक्षकों का प्रशिक्षण देने का मुख्य उद्देश्य कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों में पढ़ने वाली लड़कियों को बेहतर शिक्षा देना है. इससे संबंधित पत्र जिलों में स्थित डायट और प्रशिक्षण केंद्रों को भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है