14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में पुल आधा बनाकर ही सामान समेटकर भाग गया ठेकेदार, अब ब्लैकलिस्ट करने की हो रही तैयारी…

Bihar News: बिहार में एक पुल निर्माण का काम जोर-शोर से शुरू हुआ लेकिन आधा पुल तैयार होने के बाद ही ठेकेदार सामान सब लेकर फरार हो गया. अब ब्लैकलिस्ट करने की तैयारी चल रही.

Bihar News: बिहार के खगड़िया जिले में एक पुल निर्माण प्रोजेक्ट चर्चे का विषय बना हुआ है. अलौली प्रखंड के आनंदपुर मारन पंचायत में पुल का निर्माण करा रहे संवेदक पर कार्रवाई की गयी है. पुल निर्माण में लापरवाही बरत रहे संवेदक को पहले डिवार फिर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई की गयी है. बताया जाता है कि पुल का निर्माण आरंभ कराने के पूर्व संवेदक ने जो सिक्योरिटी मनी जब्त किया था, उसे ग्रामीण कार्य विभाग के द्वारा पहले ही जब्त कर लिया गया है. इधर, संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव ग्रामीण कार्य प्रमंडल विभाग खगड़िया के कार्यपालक अभियंता विद्याभूषण कुमार द्वारा राज्य स्तर पर भेजा गया है.

2019 में शुरू हुआ था पुल का कार्य

जानकारी के मुताबिक आनंदपुर मारन पंचायत स्थित सुखासन-हन्ना के बीच कोसी नदी के उप धारा पर साल 2019 में पुल का निर्माण शुरु हुआ था. डेढ़ साल में कार्य पूर्ण कराने का समय निर्धारित था, लेकिन पांच साल बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है. स्थानीय लोगों ने कहा कि दो साल से अधिक समय से कार्य बंद है. पुल का निर्माण कार्य पूर्ण कराए ही संवेदक यहां से निर्माण सामग्री भी ले जा चुके हैं. बता दें कि इस पुल में छह पाया का निर्माण होना था. संवेदक द्वारा पांच पाया बनाया गया है.

ALSO READ: ED ने बिहार के एक IAS और पूर्व विधायक की पत्नियों को क्यों बुलाया? जानिए क्या हुआ है खुलासा…

काफी उपयोगी है यह पुल…

जानकारी के मुताबिक, यह पुल आमलोगों के लिए उपयोगी है. पुल का निर्माण हो जाने से अलौली प्रखंड के कई पंचायत के किसानों को भी फायदा होगा. फिलहाल यहां नाव से लोग नदी पार करते हैं. आवागमन का यहां एक मात्र सहारा नाव है. इस पुल का निर्माण हो जाने के बाद खगड़िया-सोनमनखी-सुगरकोल पुल-अमोसी माड़नडीह पुल होते हुए शॉर्टकट रास्ते से लोग सीधे सहरसा, दरगंगा, समस्तीपुर पहुंच जायेंगे. बताया जाता है कि खगड़िया से सुखासन तक सड़क बना हुआ है.

पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में है रोष

पुल नहीं बनने से स्थानीय लोगों में रोष है. लोगों ने बताया कि कोसी नदी के उपधारा पर पुल का निर्माण आसपास के कई गांवों के लोगों का सपना रहा है, लेकिन पांच साल बाद भी पुल का निर्माण नहीं होने से लोगों का सपना टूट गया. पुल नहीं होने से कई दशकों से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. बताया कि अभी नदी का पानी घट जाने से नौका का परिचालन बंद है. लोगों को पैदल पानी होकर नदी पार करना पड़ता है. नदी पार करने के दौरान महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है. इन लोगों ने दोबारा टेंडर निकालकर अधूरे पुल का निर्माण पूर्ण कराने की मांग की है.

बोले कार्यपालक अभियंता…

आनंदपुर मारन पंचायत में पुल के निर्माण में लापरवाही बरतने वाले संवेदक को पहले ही डिबार किया जा चुका है. सिक्योरिटी मनी जब्त कर संवेदक को ब्लैक लिस्टेड करने का प्रस्ताव राज्य स्तर पर भेज दिया गया है.

विद्याभूषण, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल खगड़िया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें