पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में खगौल सीसी ने दर्ज की जीत

पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति द्वारा आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गये मुकाबलो में एलायंस सीसी और खगौल सीसी ने जीत दर्ज की.

By Prabhat Khabar News Desk | June 3, 2024 12:50 AM

पटना. पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति द्वारा आयोजित जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार को खेले गये मुकाबलो में एलायंस सीसी और खगौल सीसी ने जीत दर्ज की. एलायंस सीसी ने वीएन इलेवन को 6 विकेट से और खगौल सीसी ने मालसलामी इलेवन को 37 रन से हराया. संपतचक ग्राउंड पर खेले गये पहले मैच में वीएच इलेवन ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 28.5 ओवर में 83 रन बनाये. सौरभ वर्मा ने 28 रन बनाये. एलायंस की ओर से हर्ष राज ने 4 जबकि उत्कर्ष व आयुष ने 2-2 विकेट चटकाये. जवाब में एलायंस सीसी ने 10.5 ओवर में चार विकेट पर 85 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. प्रसुन्न ने 30 और उत्कर्ष ने 28 रन बनाये. विजेता टीम के हर्ष राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे मैच में पहले बैटिंग करते हुए खगौल सीसी ने 30 ओवर में 169 रन सभी विकेट खोकर बनाये. अमन कुमार ने 39 गेंद में 9 चौके और एक छक्का की मदद से 45, पवन कुमार ने 50 गेंद में 5 चौका की मदद से 30 रन बनाये. मालसलामी की ओर से अयान ने चार विकेट चटकाये. जवाब में मालसलामी इलेवन की टीम 16.2 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट हो गयी. अभिषेक राज ने 16 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली. खगौल सीसी की ओर पीयूष कुमार ने छह और रूपेश ने तीन विकेट चटकाये. विजेता टीम के पीयूष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

संक्षिप्त स्कोर :

वीएन इलेवन – 28.5 ओवर में 83 रन पर ऑलआउट, अनुराग राणा 20, सौरभ वर्मा 28, अतिरिक्त 7, आयुष कुमार 2/16, हर्ष राज 4/21, नितिन कुमार 1/3, उत्कर्ष नेल 2/5. एलायंस सीसी – 10.5 ओवर में चार विकेट पर 85 रन, उत्कर्ष 28, प्रसुन्न 30, नितिन नाबाद 11, केशव 2/31, साहिल 2/11.

दूसरा मैच :

खगौल सीसी – 30 ओवर में 169 रन पर ऑलआउट, पवन 30, अमन 45, आदित्य 10, रूपेश 14, अतिरिक्त 30, मनीष 1/60, तेजस्वी 1/25, अयान 4/29, रिद्धि सिद्धि 2/15, रवि राज 1/25. मालसलामी इलेवन – 16.2 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट, अभिषेक 39, अतुल कुमार 16, अयान 12, मनीष 10, अतिरिक्त 28, पीयषू 6/62, प्रिंस 1/31, रूपेश 3/26.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version