Khan Sir: खान सर की कैसी है तबीयत, हेल्थ पर आया बड़ा अपडेट

Khan Sir: मशहूर शिक्षक खान सर शुक्रवार शाम से डिहाइड्रेशन और बुखार की वजह से अस्पताल में भर्ती थे. अस्पताल ने अब खान सर को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

By Paritosh Shahi | December 9, 2024 4:27 PM

Khan Sir: बिहार के चर्चित शिक्षक खान सर की तबीयत को लेकर अपडेट आया है. हॉस्पिटल ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया है. खान सर शुक्रवार शाम से अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें पटना के डॉ. प्रभात मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने बताया था कि डिहाईड्रेशन, थकान और तनाव के चलते उनकी सेहत पर असर पड़ा था और फिर उनकी तबीयत खराब हो गई.

छात्रों के समर्थन में उतरे थे खान सर

खान सर शुक्रवार को बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की प्रारंभिक परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के समर्थन में उतरे थे. खान सर ने BPSC में नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर किसी भी तरह का समझौता नहीं करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जब तक अभ्यर्थियों की मांग नहीं मानी जाएगी प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने अभ्यर्थियों द्वारा चलाये जा रहे आंदोलन में खुले तौर पर समर्थन देने का ऐलान किया था. इसी बीच जानकारी मिली थी कि पुलिस ने खान सर को हिरासत में ले लिया है. बाद में पुलिस ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए साफ-साफ कहा कि खान सर को हिरासत में नहीं लिया गया है.

डीएसपी क्या बोलीं

डीएसपी अनु कुमारी ने शनिवार को बताया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर खान ग्लोबल स्टडीज नाम के एक हैंडल से एक तथ्यहीन, भ्रामक और भड़काऊ पोस्ट किया गया है. इसमें खान सर की रिहाई की मांग की जा रही है. अनु कुमारी ने कहा कि पटना पुलिस ने खान सर को गिरफ्तार नहीं किया है. पोस्ट में कही गईं बातें तथ्यहीन और भड़काऊ हैं. उन्होंने कहा कि खान सर खुद गर्दनीबाग थाना आकर वहां उपस्थित मजिस्ट्रेट से मिले थे और छात्रों को समझने का आश्वासन दिया था. इसके बाद उन्होंने आग्रह किया कि उन्हें उनकी गाड़ी तक सुरक्षित छोड़ दिया जाए, बाद में उन्हें पुलिस वाहन से अटल पथ के पास सुरक्षित उनकी गाड़ी के पास छोड़ दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: Bihar के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version