Khan Sir Video: बिहार के रतन टाटा किशोर कुणाल को मिलना चाहिए ‘भारत रत्न’, खान सर ने कर दी बड़ी मांग

Khan Sir Video on Acharya Kishore Kunal: खान सर ने पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के लिए भारत रत्न की मांग की है. उन्होंने कहा कि किशोर कुणाल जैसा एक भी योग्य आदमी आज नहीं हैं.

By Paritosh Shahi | January 22, 2025 8:10 PM

Khan Sir Video on Acharya Kishore Kunal: पटना के महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल का कार्डियक अरेस्ट की वजह से 29 दिसंबर को निधन हो गया. किशोर कुणाल की पहचान समाज, संस्कृति और आध्यात्म के प्रति समर्पित योद्धा के तौर पर रही. पटना में महावीर मंदिर निर्माण, महावीर कैंसर अस्पताल जैसे अनेक कार्यों के वे प्रणेता रहे. किशोर कुणाल का जीवन न केवल एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप में बल्कि एक धार्मिक प्रचारक और समाज सुधारक के रूप में भी प्रभावशाली रहा. उनके निधन के बाद बिहार के पूर्व सीएम केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने भारत रत्न देने की मांग की. अब इसी कड़ी में मशहूर शिक्षक खान सर ने उनके लिए भारत रत्न की मांग की है.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/01/WhatsApp-Video-2025-01-22-at-8.09.33-PM.mp4

क्या बोले खान सर

खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो स्वर्गीय आचार्य किशोर कुणाल के काम की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. खान सर ने इस वीडियो में कहा है, “हम रतन टाटा से तो नहीं मिल पाए लेकिन बिहार के अपने रतन टाटा किशोर कुणाल से मिल लिए थे. इसलिए हम अपने को भाग्यशाली मानते हैं. जब हमारी उनसे अंतिम बार मुलाकात हुई थी तब उन्होंने कहा था कि आप बहुत जागरूकता फैला लिए. हम चंपारण में विराट रामायण मंदिर बनवा रहे हैं. आप सबको ये बात बताइए कि हम दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर बनवा रहे हैं. कम्बोडिया के अंकोरवाट से भी बड़ा मंदिर. दुःख इस बात का है कि उन्होंने नींव रख दिया लेकिन उद्घाटन करने के लिए वो नहीं रहेंगे. अभी मंदिर बनने में बहुत समय लगेगा. बिहार के 13 करोड़ लोगों में कोई ऐसा नहीं है जो उनका जगह ले सके. ऐसे योग्य व्यक्ति का नाम भारत रत्न के लिए नहीं भेजा गया, उनका नाम पद्म विभूषण के लिए बोला गया. भारत रत्न के लिए भेजा जाता तो क्या हो जाता. अधिकारी लोग डांट सुनने के डर से ऐसा किया होगा.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

जीतनराम मांझी ने भी की थी भारत रत्न देने की मांग

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कहा था, “स्वर्गीय किशोर कुणाल ने जिस रूप से मानवता की सेवा की, उन्होंने सैकड़ों संस्थाएं बनाई, जिस रूप में उन्होंने जाति, धर्म, पंथ से ऊपर उठकर काम किया. पुलिस विभाग में रहकर भी बेदाग छवि बनाए रखा. ऐसी स्थिति में हमने मांग की है कि उनको भारत रत्न की उपाधि मिलनी चाहिए.”

इसे भी पढ़ें: आचार्य किशोर कुणाल के सम्मान में डाक विभाग मैदान में, सांसद बहू ने जताया आभार

Next Article

Exit mobile version