गोपालगंज में होगी अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस खो-खो लीग
गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में 28 से 30 दिसंबर तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस खो-खो लीग (अंडर-14 और अंडर-18) का आयोजन किया जायेगा.
पटना. गोपालगंज के मिंज स्टेडियम में 28 से 30 दिसंबर तक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में अस्मिता खेलो इंडिया वीमेंस खो-खो लीग (अंडर-14 और अंडर-18) का आयोजन किया जायेगा. संघ के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने कहा कि बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से आवासन, भोजन, यातायात और खेल के लिए मैदान की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू ने बताया कि सब-जूनियर और जूनियर वर्ग के तहत देश की 24 टीमों की 456 महिला खिलाड़ी और 72 मैनेजर और कोच आयेंगे. मैच के लिए मिंज स्टेडियम में दो कोर्ट बनाये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है